गांधीनगर. संडे बाजार क्यू टाइप में सीसीएल कर्मी विकास कुमार सिन्हा के क्वार्टर (आवास संख्या 17 बी) में सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. रसोई घर का सब सामान और बगल के कमरे में लगा एसी, फर्नीचर व पर्दा सहित कई सामान जल गये. पूरी वायरिंग भी जल गयी. बीएंडके एरिया की खासमहल कोनार परियोजना में अकाउंट्स विभाग में कार्यरत सिन्हा ने बताया कि रात लगभग 12 बजे बिजली कट गयी थी. सुबह लगभग पांच बजे बिजली आयी तो रसोई के समीप बरामदे में रखे पुराने फ्रिज में संभवत शार्ट-सर्किट हुआ और उसमें आग लग गयी. बाद में आग रसाेई घर, बगल के कमरे और बरामदे में फैल गयी. पूरा घर धुएं से भर गया. मां और पत्नी के साथ घर से बाहर आ गये और बगल में रहने वाले चचेरे भाई विवेक कुमार सिन्हा को उठाया. देखते ही देखते आग पूरी तरह धधकने लगी. आसपास के लोग पहुंचे और छत पर चढ़ कर किसी तरह दरवाजा को तोड़ा. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. श्री सिन्हा ने घटना की जानकारी सीसीएल अधिकारियों को दी है और आवास की मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है