14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल जमीन दाता महासंघ का गठन, एक दर्जन विस्थापित संगठन भंग

एक माह से एक साथ चलने के लिये कॉमन एजेंडा व कोड ऑफ कंडक्ट बनाने के लिए काम कर रहे थे विस्थापित संगठन

बोकारो. बोकारो के विस्थापित संगठन एक माह से एक साथ चलने के लिये कॉमन एजेंडा व कोड ऑफ कंडक्ट बनाने के लिए काम कर रहे थे. रविवार को सेक्टर 12 स्थित गांधी विचार मंच कार्यालय में बैठक कर विस्थापित संगठनों के अध्यक्ष ने अपने-अपने संगठनों को भंग करने पर सहमति जतायी. सर्वसम्मति से बीएसएल लैंड डोनर फेडरेशन का गठन (बीएसएल जमीन दाता महासंघ) का गठन किया. बैठक की अध्यक्षता सहदेव साव ने की. विस्थापित नेता साधु शरण गोप ने कहा कि भंग विस्थापित संगठन के अध्यक्ष फेडरेशन के संयोजक होंगे. उनके नेतृत्व में विस्थापित नौ पंचायत के 64 गांवो में सदस्यता अभियान चलेगा. हर गांव में पांच सदस्यीय कमेटी बनेगी, जो केंद्रीय कमेटी के चुनाव में मतदान करेंगी. केंद्रीय कमेटी का चुनाव मतदान से होगा. चुनाव का जिम्मा विस्थापित सभी जातियों के जातीय संगठन के अध्यक्षों का पास संयुक्त रूप से होगा. ये थे मौजूद : मौके पर फूलचांद महतो, हसनुल अंसारी, राज कुमार मोदक, इरफान अंसारी, भगवान साहू, सरोज महतो, फजले आलम, अयूब अंसारी, टीडी मंडल, बैजनाथ बेसरा, चंद्रकांत महतो, भुनेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो, जेठू राम गोप, प्रदीप गोराई, अयाज अंसारी, पूर्व मुखिया टीना सिंह, गणेश साव, रियाज परिंदा, श्याम केवट, संतोष कर्मकार, अमोध कुमार महतो, हकीम रजवार, सुषमा श्री, राजेश कुमार महतो, सागर कुमार, दशरथ कुमार महतो, लाल देव महतो, सुमित कुमार, मोहन महतो, पान बाबू कर्मकार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार महतो, राहुल कुमार के अलावे भंग संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें