मधुपुर : प्रखंड के पसिया स्थित बुलाहट संस्था परिसर में आदिवासी एभेन अआड़ा व इतुन अआड़ा के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस के सफलता को लेकर समीक्षा बैठक अध्यक्ष भुवनेश्वर कोल की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में कार्यक्रम की गतिविधियों पर चर्चा कर सकारात्मक व नकारात्मक बिंदुओं को चिन्हित कर विचार विमर्श किया गया. चर्चा के क्रम में साथियों द्वारा यह बात आई की बहुत कम समय की तैयारी में कार्यक्रम बेहतर हुआ. बैठक में निर्णय लिया कि सभी आदिवासी गांव में सघन संपर्क के साथ-साथ आदिवासी परंपरा, संस्कृति के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग के रूप में एक किलोग्राम चावल व 20 रूपये प्रतिवर्ष प्रत्येक परिवारों से लिया जाएगा. इसके साथ दो नये सदस्यों को एभेन आखड़ा में जोड़ने का निर्णय लिया गया. मौके पर युगल किशोर, ओदिन, पद्मिनी मुर्मू, उबीलाल मुर्मू, प्रभु जॉन हांसदा, जयवंत, संकेत कुमार, शीला, बेरनादेत तिर्की, राहिल, बहामुनी, सोंदरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है