पालोजोरी . पालोजोरी बाजार से सटे चामपाड़ा स्थित एक कुएं से ठेंगाडीह निवासी विजय कुमार सिन्हा के 28 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार सिन्हा का शव मिलने से परिजन शोक में हैं. घटना सोमवार शाम सात बजे की है. बताया जाता है कि शाम लगभग पांच बजे के समय रंजन कुमार घर से चामपाड़ा गया था. इसके लगभग डेढ़ दो घंटे के बाद चामपाड़ा की एक महिला दौड़ती हुए रंजन के घर आयी और बतायी कि रंजन कुएं में गिर गया है. इसके बाद परिजन दौड़ते हुए कुआं के पास पहुंचे तो वहां कुछ नहीं दिखा. इसके बाद जब कुआं में झग्गर डाला गया तो शव पानी के ऊपर आया. इसके बाद शव को निकालकर घर लाया गया और सीएचसी ले जाया गया. सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक परिवार का एक मात्र कमाउ व्यक्ति था. वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. घटना की सूचना लोगों ने युवक के परिजनों व थाना को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी संदीप कुमार सीएचसी पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. समाचार लिखे जाने तक युवक का शव पालोजोरी सीएचसी में था. वहीं दूसरी और इस घटना से रंजन कुमार सिन्हा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर मामले की जानकारी मिलते ही पालोजोरी बीडीओ अमीर हमजा सीएचसी पहुंचे और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद से मामले की जानकारी लेकर परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही.
परिजन जता रहे हैं हत्या की आशंका
मृतक युवक के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि युवक तैरना जानता था. कुएं में लगभग 8 से 10 फीट पानी था, और पेट भी नहीं फूला था. ऐसे में युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेके जाने की बात परिजन कह रहे हैं. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी सहित तीन बच्चे छोड़ गया है.
नहीं मिला एबुलेंस, ठेले पर युवक को लादकर पहुंचे सीएचसी
घटना के समय किसी ने 108 एंबुलेंस के लिए मोबाइल से कॉल किया था, जिसके बाद 108 एबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन वहां जमा भीड़ को देख एबुलेंस चालक वहां से वापस लौट गया, जबकि लोग एंबुलेंस को रोकने व युवक को सीएचसी ले जाने के लिए बार बार आवाज लगाते रह गये. इसके बाद परिजन एक ठेले से युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे. इस घटना पर परिजनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 108 एंबुलेंस वहां पहुंचा और युवक को बिना लिये वहां से लौट गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है