14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी, शहर में तिरंगा झंडे से सजीं दुकानें

राउरकेला में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर अभी से उत्साह देखा जा रहा है. बाजारों में तिरंगा झंडा बिकने लगे हैं. साथ ही लोग रक्षा बंधन की तैयारी में भी जुट गये हैं.

राउरकेला. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शहर में अभी से उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. राउरकेला स्टील सिटी का मुख्य समारोह सेक्टर-6 इस्पात स्टेडियम तथा राउरकेला महानगर निगम अंचल का मुख्य समारोह उदितनगर परेड ग्राउंड में होगा. इसके लिए रंग-रोगन के साथ-साथ अन्य साज-सज्जा का काम चल रहा है. शहर के अलग-अलग स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज समेत तिरंगा टोपी, बैज, रिस्ट बैंड, सजावट के अन्य सामान समेत इससे जुड़ी अन्य सामग्रियों की भी बिक्री हो रही है.

15 से 450 रुपये में बेंचा जा रहा तिरंगा

राउरकेला शहर के मुख्य मार्ग स्थित डेली मार्केट की दुकानों में तिरंगा सजाकर रखा गया है. यहां पर 15 रुपये से लेकर 450 रुपये की रेंज में तिरंगा झंडा उपलब्ध है. इसके अलावा सेक्टर-18 मार्केट, सेक्टर-19 गजपति मार्केट, आमबागान मार्केट, एसटीआइ चौक, पानपोष मार्केट, छेंड कॉलोनी, कलिंग विहार, शक्तिनगर, झीरपानी, कोयलनगर के अलावा इस्पातांचल के अलग-अलग सेक्टरों में कई दुकानों पर तिरंगा झंडा की बिक्री शुरू हो चुकी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नौ से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

लाठीकाटा. बाजार सजा, 10 से 300 रुपये की मिल रही राखी

इधर, शहर में रक्षा बंधन की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. 19 अगस्त को राखी पूर्णिमा है. इस दिन बहनें अपने भाई की सुरक्षा की कामना कर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. इसे लेकर दक्षिण राउरकेला के अलग-अलग स्थानों पर राखी का बाजार सज गया है. फर्टिलाइजर समेत अन्य स्थानों पर राखी की दुकानें सजायी गयी हैं. लेकिन त्योहार में अभी समय होने से इन दुकानों में उतनी ज्यादा भीड़ नजर नहीं आ रही है. इन दुकानों में 10, 20, 30, 40, 50, 100, 150, 200 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की राखी उपलब्ध है. इसके अलावा मॉडर्न इंडिया, पूर्णानंद मार्केट, फर्टिलाइजर मार्केट व लाठीकटा मार्केट में राखी बेचने के लिए दुकानें लगी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें