19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां विषहरी बिहुला मेला की तैयारी जोरों पर

मां विषहरी की प्रतिमा को मूर्ति कलाकारों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है

गोगरी. नगर परिषद क्षेत्र के मां विषहरी बिहुला मेला परिसर में 17 से 23 अगस्त तक लगने वाले मां विषहरी बिहुला मेला की तैयारी जोरों पर हैं. एक ओर जहां मां विषहरी की प्रतिमा को मूर्ति कलाकारों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं मेला परिसर में लगने वाले टावर झूला, टोरा टोरा, ब्रेक डांस, मौत का कुआं, मीना बाजार लगाने के लिए आयोजकों द्वारा जगह दिया जा रहा है. दिये गये स्थान पर विभिन्न प्रकार के झूला सहित मनोरंजन के लिए लगने वाले विभिन्न सामानों को सजाकर मेले की तैयारी की जा रही है. मेला समिति के अध्यक्ष राज किशोर सिंह निषाद व कार्यक्रम प्रमुख विकास आनंद, गुड्डू राजा, प्रमोद मालाकार आदि ने संयुक्त रूप से बताया मेले में दर्शकों के लिए मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैं. साथ ही रंग मंच पर कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि मेला का या 25वां वर्षगांठ है. इसलिए भव्य तरीके से मेला का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए जोर-जोर से तैयारी चल रही है. मेला प्रभारी विनय सिंह, निगरानी समिति अध्यक्ष राणा धर्मवीर सिंह आदि ने बताया कि मेला के 25 वर्ष पूरा होने की वजह से इस वर्ष मेला आयोजन को लेकर मेला कमेटी सहित लोगों में खासा उत्साह पहले से ही देखा जा रहा है. कमेटी के लोगों सहित क्षेत्र लोगों को इस वर्ष भव्य तरीके से मेला का आयोजन होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें