प्रतिनिधि, जमालपुर. रेल जिला जमालपुर मुख्यालय में सोमवार को रेल एसपी रमन चौधरी की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें रेल जिला के सभी रेल थानाध्यक्ष और अपराध नियंत्रण केंद्र के प्रभारी शामिल हुए. एसआरपी ने बताया कि जुलाई महीने में रेल जिला जमालपुर में कुल 93 कांड प्रतिवेदित हुए. इनमें से कुल 87 कांड का निष्पादन किया गया. इस दौरान 20 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. जबकि 15 वारंट तथा दो कुर्की का निष्पादन किया गया. उन्होंने बताया कि मध्य निषेध अधिनियम के तहत कुल 23 कांड अंकित किये गये और इस दौरान लगभग 653 लीटर विदेशी और 30 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. इसमें 6 आरोपितों को जेल भेजा गया. जुलाई महीने में 17 मोबाइल, 6 अर्धनिर्मित पिस्टल, 10 अर्ध निर्मित पिस्तौल का बैरल, एक पिकअप गाड़ी, 8 मवेशी बरामद किये गये. अपराध गोष्ठी में सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत क्रियान्वित सभी बिंदुओं पर प्रविष्टि करना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. बरामद और विमुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करने के रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करने निर्देश दिया गया है. एसआरपी ने कहा कि कांडों पर नियंत्रण के लिए 10 वर्षों के आरोपित अभियुक्त का सत्यापन करें तथा जहर खुरानी के आरोपितों का फोटो रेल थाना में चिपकाएं. साथ ही प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चलाकर गवाहों से संबंधित लंबित वारंट कुर्की का निष्पादन, महिला हेल्प डेस्क का कार्य विधिवत संचालन आदि के निर्देश दिये गये. उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रेल थाना का संचालन किया जा रहा है. जबकि श्रद्धालुओं की भीड़ पर नियंत्रण के लिए आवश्यकता अनुसार बलों की प्रति नियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है