20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में विभिन्न स्थानों पर शराब जब्त के साथ तस्कर व शराबी गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी

बांका. जिले में सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब जब्त करने के साथ तस्कर व शराबी को गिरफ्तार की है. इस दौरान अमरपुर थाना अंतर्गत रामपुर चौक के पास सहायक अवर निरीक्षक सरस्वती कुमारी 30 लीटर चुलाई शराब के साथ अमरपुर के नवटोलिया निवासी अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया. सहायक अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार ने बांका थाना अंतर्गत डहरलंगी गांव के पास छापेमारी कर बौंसी सांझोतरी निवासी सुरेंद्र हांसदा छह लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक शिल्पा प्रजापति ने बौंसी के तेलारू गांव में करीब चार लीटर चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति कमलाकांत राय को दबोच लिया. गिरफ्तार अभियुक्त धोरैया थाना के पहरिया गांव निवासी है. सरस्वती कुमारी 10 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ ढाकामोड नया टोला से सोनू यादव को गिरफ्तार किया. सहायक अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी कटोरिया थाना अंतर्गत बेलोनी रोड में आलोक तुरी दो लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. कटोरिया के बेलाटीकर मोड़ के पास अवर निरीक्षक गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में 750 एमएल विदेशी शराब के साथ देवेन्द्र प्रह्लाद को गिरफ्तार किया गया. इनका घर बाबुटोला बताया गया. इसके अतिरिक्त कल कुल 18 व्यक्तिों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया गया, जहां से वे जुर्माना देकर मुक्त किये गये. शराब मामले में जब्त वाहन नीलाम

बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत जब्त किये गये वाहनों की निलामी बीते 10 अगस्त को उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय में की गयी. इस दौरान 20 बाइक, पांच चारपहिया वाहन एक ट्रेक्टर यानी कुल 26 वाहनों को नीलाम किया गया. नीलामी के एवज में 30 लाख 34 हजार 900 रुपया राशि की राजस्व प्राप्ति हुई. इस नीलामी में सबसे ऊंची बोली महिंद्रा पीकअप की लगायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें