11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष राज्य के दर्जे को बनी कमेटी की रिपोर्ट को किया गया किनारा : कांग्रेस

2005 में नीतीश सरकार ने केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की.

समस्तीपुर : बिहार-झारखंड विभाजन के समय ही तत्कालीन केंद्र सरकार ने यह आश्वासन दिया था कि बिहार को विशेष श्रेणी में रख कर अधिक से अधिक सहायता दी जायेगी ताकि खनिज संपदा के झारखंड में चले जाने के कारण हुई आर्थिक क्षति से बिहार का विकास बाधित न हो. इसके लिए बिहार को विशेष दर्जे की जरूरत है. लेकिन, आज भी बिहार अपने वाजिब हक के लिए संघर्ष कर रहा है. यह बातें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने कही. जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री तमीम ने कहा कि 2005 में नीतीश सरकार ने केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. जिस पर तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने देश के पिछड़े राज्यों को सहायता देने के लिए रघुराम राजन समिति का गठन कर उसे विभिन्न मापदंड का इस्तेमाल कर पिछड़े राज्यों की पहचान के लिए तरीके सुलझाने को कहा गया था. समिति ने यूपीए सरकार 2 के अंतिम कार्यकाल में अपनी रिपोर्ट दी. इसमें आर्थिक रूप में पिछड़े राज्यों को अतिरिक्त सहायता देने के लिए उन्हें विशेष दर्जा देने वाले पूर्व के मापदंडों को समाप्त कर देश के 28 राज्यों को तीन श्रेणियों में बांटने का सुझाव दिया था. समिति ने धन देने के लिए एक नई प्रणाली सुझाई थी. परंतु, भाजपा सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया. कांग्रेस पार्टी ने यह संकल्प लिया है कि इस मुद्दे को संसद से सड़क तक उठाने का काम करेगी. मौके पर डा अखिलेश प्रसाद सिंह, देवेन्द्र नारायण झा, मुकेश कुमार चौधरी, देविता कुमारी गुप्ता, अबू तनवीर, रितेश कुमार चौधरी उपस्थित थे.

कैंडल मार्च निकाल जताया विरोध

पूसा : पंचायत बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चकले वैनी पंचायत से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने वैनी पंचायत को कर्पूरीग्राम में जोड़ने का विरोध करते हुए बाजार में कैंडिल मार्च निकाला. नेतृत्व जिला पार्षद सत्य प्रकाश कुशवाहा व प्रमुख रविता तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. ओर स्थानीय विधायक सह मंत्री महेश्वर हजारी ने संघर्ष मोर्चा के सदस्यों से मिलकर साथ देने का भरोसा दिया. मौके पर वैनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बीतेंद्र कुमार गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि अरुण कुमार शर्मा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, उपमुखिया ब्रजनंदन ठाकुर, बजरंग अग्रवाल, अशोक पासवान, बबलू कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद कुमार गिरी, कौशल मिश्रा, रूपेश राज, सुमित ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें