23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समकालीन अभियान में संताल परगना से 222 लाल वारंटी धराये

पुलिस महानिरीक्षक संताल परगना जोन जी क्रांति कुमार के दिशा-निर्देश पर और संताल परगना रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण में चलाया

दुमका. संताल परगना जोन में पिछले नौ दिनों से चलाये जा रहे विशेष समकालीन अभियान में 222 अभियुक्तों व वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस दौरान ऐसे भी वारंट का निष्पादन किया गया, जिसमें आरोपी चार-पांच दशक से फरार चल रहा था और उसमें न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था. इस समकालीन अभियान को पुलिस महानिरीक्षक संताल परगना जोन जी क्रांति कुमार के दिशा-निर्देश पर और संताल परगना रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण में चलाया जा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिदेशक के निदेश के आलोक में पूरे संताल परगना के सभी जिलों में पुलिस द्वारा तत्परता से अभियान चलाया गया. दुमका जिला में चार अगस्त से बारह अगस्त तक चलाये गये इस विशेष समकालीन अभियान में कुल 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि जिले में इस विशेष समकालीन अभियान के उपरांत भी वारंटियों को गिरफ्तार करने व फरार चल रहे अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजकर अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस कार्रवाई जारी रहेगी. जिला-गिरफ्तार अभियुक्त दुमका: 36 देवघर: 45 जामताड़ा: 40 गोड्डा: 40 पाकुड़: 12 साहिबगंज: 49 कुल : 222

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें