11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडोत्तोलन के लिए निगम प्रशासन ने समिति सदस्याें की जगह अफसराें को किया नामित, विरोध

निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच की दूरी कम करने की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है.

– निगम में स्वतंत्रता दिवस पर झंडाेत्ताेलन करने के नाम पर फिर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों में हुआ मनमुटाव वरीय संवाददाता, भागलपुर निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच की दूरी कम करने की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है. दोनों के बीच एक बार फिर झंडाेत्ताेलन करने के नाम पर मनमुटाव हो गया है. इससे दोनों के बीच दूरियां बढ़ने की संभावना और ज्यादा प्रबल हो गया है. नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए मेयर, डिप्टी मेयर के अलावा स्थायी समिति सदस्याें की जगह पर अफसराें नामित कर दिया है. इसमें यह भी लिखा है कि महापाैर द्वारा ही नामित किया गया है. जबकि, मेयर डाॅ. बसुंधरा लाल का कहना है कि हमने ताे स्थायी समिति सदस्याें के नाम नगर आयुक्त काे दिए थे कि उनसे ही संबंधित जगहाें पर झंडाेत्ताेलन करवाना है. पूर्व में सदस्याें द्वारा किए जाने वाले झंडाेत्ताेलन की काॅपी भी उन्हें दी है. बावजूद, इसके सदस्याें के नाम की जगह अफसराें के नाम हैं ताे यह गलत है. इसका, स्थायी समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा व अन्य ने विराेध किया है. लाजपत पार्क में झंडा फहराने को लेकर असमंजस लाजपत पार्क में झंडा फहराने को लेकर अब असमंजस की स्थिति बन गयी है. समस्या यह खड़ी हो गयी है कि आखिर झंडा कौन फहरायेगा. निगम प्रशासन ने झंडोत्तोलन के लिए उपनगर आयुक्त आमिर सुहैल को नामित किया है. वहीं, मेयर की चिट्टी में स्थायी समिति के सदस्य सह वार्ड नंबर 21 के पार्षद संजय सिन्हा का नाम है. नगर प्रशासन ने झंडोत्तोलन का समय सुबह 8.30 बजे निर्धारित किया है. जबकि, मेयर की ओर से कोई समय निर्धारित नहीं की गयी है. फिर भी ऐसा तो होने रहा कि एक ही जगह पर बारी-बारी से दो बार झंडोत्तलन होगा. यह अधिकार का हनन होगा : संजय सिन्हा स्थायी समिति सदस्य सह वार्ड नंबर 21 के पार्षद संजय सिन्हा ने बताया कि नगर सरकार और निगम प्रशासन से जारी चिट्ठी में नाम को लेकर असमंजस की स्थिति बन गयी है. स्थायी समिति के सदस्य पहले ही झंडोत्तोलन करते आ रहे हैं. पिछली बार भी स्थायी समिति के सदस्य ने ही झंडोत्तोलन किया था. अगर, इस बार स्थायी समिति सदस्य अवसर से वंचित कर दिया जाता है, तो यह अधिकार का हनन होगा. क्योंकि, झंडोत्तोलन करना स्थायी समिति सदस्य का अधिकार में है. क्योंकि, वह नगर सरकार का कैबिनेट है. बॉक्स मैटर निगम प्रशासन ने कर्मचारियों को झंडाेत्तोलन कराने की सौंपी जिम्मेदारी नगर प्रशासन ने कर्मचारियों को झंडोत्तोलन कराने की जिम्मेदारी सौंपी है. नगर प्रबंधक, लोक स्वच्छता पदाधिकारी, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी सहित सभी जोनल प्रभारी, भंडारपाल, प्रबंधक सहित सफाई एजेंसियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी झंडोत्तोलन स्थल की समुचित साफ-सफाई, चूना-ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे. कार्यालय परिसर में मंच के चारों तरफ एवं संपूर्ण कार्यालय परिसर की समुचित सफाई भी कराने का निर्देश दिया गया है. जानें, यहां किया बदलाव 1. जल संशोधन, बरारी : वार्ड पार्षद रंजीत मंडल व निकेश कुमार की जगह उप नगर आयुक्त राजेश कुमार पासवान 2. लाजपत पार्क : पार्षद संजय कुमार सिन्हा की जगह उपनगर आयुक्त आमिर सुहैल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें