-कुलपति ने किया निरीक्षण, कर्मचारी व अधिकारी मिले अनुपस्थित-प्रशासनिक भवन का हाल, प्रवेश द्वार बंदकर चाबी वीसी ने रख ली -प्रो.डीसी राय ने कहा- स्पष्टीकरण के बाद होगी कार्रवाई मुजफ्फरपुर.बीआरएबीयू में प्रशासनिक भवन में ड्यूटी के तयशुदा समय में अधिकांश कर्मचारी व अफसर नहीं पहुंच रहे हैं. इसकी तस्दीक कुलपति के औचक निरीक्षण से हुई. विवि में सुबह के 10 बजे तक 50 प्रतिशत कर्मी ही पहुंचे थे. जो नहीं पहुंचे उनका वेतन काटने की कार्रवाई हुई. कर्मचारियों की लापरवाह कार्यसंस्कृति की कई दिनों से शिकायत मिल रही थी. ऐसे में उसकी जांच करने के लिए सोमवार को कुलपति प्रो.डीसी राय स्वयं 9.50 बजे ही प्रशासनिक भवन पहुंच गये. 10 बजने के बाद उन्होंने दोनों प्रवेश द्वार को अंदर से बंद करा दिया. इसकी चाबी खुद ही रख ली. इसके बाद विभागों का औचक निरीक्षण शुरू किया. किसी विभाग में एक तो किसी में दो कर्मी ही मौजूद थे. दो-तीन विभाग में उस समय तक एक भी कर्मचारी नहीं पहुंचे थे. ऐसे में जो भी कर्मचारी अनुपस्थित मिले उनकी हाजिरी काट दी. इसकी सूचना के बाद प्रशासनिक भवन में हड़कंप मच गया. कई कर्मचारी देर से पहुंचे पर गेट भीतर से बंद होने के कारण उन्हें इंतजार करना पड़ा. बताया जा रहा है कि कई अधिकारी भी समय से विवि नहीं पहुंचे थे. उनकी भी हाजिरी काटी गयी. लगातार मिल रही थी शिकायत: कुलपति को लगातार शिकायत मिल रही थी कि प्रशासनिक भवन में कई विभागाें में कर्मचारी विलंब से आते हैं और जल्दी निकल जाते हैं. इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय पहुंचकर निर्धारित समय तक इंतजार किया. इसके बाद प्रवेश द्वार को बंद कराकर निरीक्षण किया. फिर जगह-जगह दीवार पर फैली थी गंदगी : कुलपति के विवि में योगदान के साथ ही प्रशासनिक भवन में दीवार पर थूके गये पान-गुटखा के दाग को रातों रात साफ कर दिया गया था, लेकिन कुछ ही महीने बीतने के बाद दीवारों पर फिर से गंदगी दिखने लगी है. जहां थूकने पर जुर्माना की बात लिखी है. उसके ठीक बगल में ही लोग थूक रहे हैं. इसपर भी कुलपति ने नाराजगी व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है