टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्रनाथ कोले ने दी जानकारी
संवाददाता, कोलका. ता
महानगर सहित पूरे राज्यभर में आलू की कीमत 30 रुपये प्रति किलो से अधिक है. राज्य के विभिन्न बाजारों में ज्योति किस्म का आलू 32 से 34 रुपये प्रति किलो व चंद्रमुखी किस्म का आलू 36 से 38 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. राज्य में आलू की बढ़ी कीमत पर राज्य सरकार द्वारा आवश्यक उत्पादों की निगरानी के लिए बनायी गयी समिति के सदस्य रवींद्रनाथ कोले ने कहा कि इस वर्ष नयी फसल के आने तक राज्य में आलू की कीमत 30 रुपये प्रति किलो से कम होने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि थोक बाजार में ज्योति आलू 25-26 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है.
इसमें परिवहन खर्च को शामिल कर दिया जाये तो खुदरा बाजार तक आलू 28 रुपये प्रति किलो की दर पर पहुंच रहा है और खुदरा व्यापारी अगर इसमें दो रुपये का लाभ रखते हैं तो आलू की कीमत 30 रुपये प्रति किलो रहेगी. श्री कोले ने बताया कि इस बार आलू किसानों ने खेत से ही इसे 15-16 रुपये प्रति किलो की दर पर बेचा है और कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने इस आलू को अपने भंडारण में रखा है. वहां आलू के रखरखाव पर भी खर्च होता है और कोल्ड स्टोरेज से थोक कारोबारी 22-23 रुपये प्रति किलो की दर से आलू खरीद रहे हैं. इसलिए इस बार आलू की कीमत 30 रुपये प्रति किलो से कम होने की संभावना नहीं दिख रही. उन्होंने कहा कि नयी फसल आने के बाद आलू की कीमत में गिरावट आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है