कोलकाता. आरामबाग लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरूपकांति दिगर ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है. उन्होंने आरामबाग चुनाव रद्द करने की अपील की है. इस मामले में न्यायाधीश विभास रंजन डे ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी. सोमवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश विभास रंजन डे ने वकीलों के सवाल सुनने के बाद आदेश दिया कि हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल इस मामले से जुड़े सभी पक्षों को नोटिस देंगे. रजिस्ट्रार द्वारा चुनाव आयोग के साथ-साथ विजयी तृणमूल उम्मीदवार और सांसद मिताली बाग को भी नोटिस भेजा जायेगा. इस मामले में कोर्ट ने चुनाव आयोग को आरामबाग चुनाव से जुड़ी सभी जानकारी और दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. हाइकोर्ट ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के सभी वीडियो फुटेज को संरक्षित किया जाना चाहिये. आरामबाग में तृणमूल उम्मीदवार मिताली बाग केवल छह हजार वोटों से जीती हैं. भाजपा उम्मीदवार ने याचिका में दावा किया कि जिस तरह से मतदान हुआ, वह उससे सहमत नहीं हैं. गौरतलब है कि घाटाल, बशीरहाट, कूचबिहार और डायमंड हार्बर लोकसभा सीट के चुनाव परिणामों को भी चुनौती देते हुए भाजपा उम्मीदवारों ने कलकत्ता हाइकोर्ट का रूख किया है, जिस पर हाइकोर्ट में सुनवाई लंबित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है