रांची. राजेंद्र चौक से निवारणपुर क्षेत्र तक में फ्लाइओवर का निर्माण धीमी गति से चल रहा है, जिससे राहगीर के साथ स्थानीय दुकानदार भी परेशान हैं. यहां दिनभर जाम लगने और धूल उड़ने से दुकानों पर अब ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं. जिससे पिछले एक साल से यहां का व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है. जर्जर रोड के कारण रोज हादसे हो रहे हैं. सर्विस रोड की मरम्मत करने पर भी किसी का ध्यान नहीं है. समस्याओं के विरोध में सोमवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.
नगर निगम भी कर रहा अनदेखी
व्यापार समिति के अध्यक्ष राजीव चटर्जी ने बताया कि यहां कई शिक्षण संस्थाएं, शोरूम, फर्नीचर शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक्स, पेंट, पेट्रोल पंप, ऑटो पार्ट्स, रेडीमेड गारमेंट और डॉक्टरों के क्लीनिक हैं. सभी फ्लाइओवर की धीमी गति से परेशान हैं. श्री चटर्जी ने बताया कि इस क्षेत्र में निगम का भी ध्यान नहीं है. जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है. इससे मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है और डेंगू फैलने का खतरा है. इस मौके पर पवन झा, अश्विनी आनंद, चंदन वर्मा, शाकिब रहमान, सुभोजित डे, संजय सहाय, मिंटू सिंह, संजीव सिंह, दीन दयाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है