पटना . 10 अगस्त की शाम पांच बजे स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निरीक्षण के दौरान गांधी मैदान में अवैध रूप से घुसी कार को पुलिस ने गोपालपुर थाने के उदैनी गांव से जब्त कर लिया है. साथ ही चालक अनुराग गौरव को भी पकड़ कर गांधी मैदान थाना लेकर आयी. वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ही एक स्विफ्ट डिजायर कार गांधी मैदान के गेट नंबर एक से घुस गयी थी और एक चक्कर लगाने के बाद निकल गयी थी. इसे सुरक्षा चूक मानते हुए पुलिस ने कार की पहचान की. इस दौरान यह जानकारी मिली कि कार उदैनी गांव के अनिल कुमार की है और कार को अनुराग चला रहे थे. इसके बाद पुलिस टीम रविवार की देर रात उदैनी गांव पहुंची और कार को जब्त कर लिया और चालक को पकड़ लिया. गांधी मैदान थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है.
तीन कर्मी निलंबित :
इस मामले में गेट नंबर एक पर तैनात एलाइट फाल्कन सिक्युरिटी एजेंसी के तीन कर्मियों अमित कुमार, नरेंद्र नाथ वर्मा व अभिषेक कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इन कर्मियों ने कार को बिना पूछताछ के अंदर जाने दिया था.पांच बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर को 11,500 रुपये का जुर्माना बकाया :
जब्त कार पर पांच बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के कारण 11,500 रुपये का जुर्माना बकाया है. इससे पूर्व का बकाया चालान वसूलने के साथ ही कार के तमाम कागजात की जांच के बाद नया जुर्माना किया जायेगा. इसके बाद ही गाड़ी छोड़ी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है