16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood Photos: पूर्णिया-कटिहार-सुपौल के गांव बाढ़ से घिरे, गंगा-कोसी के उग्र रूप से सहमे लोग

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के हालात फिर एकबार बनने लगे हैं. सुपौल, कटिहार व पूर्णिया के कई गांव बाढ़ में घिर चुके हैं.

Bihar Flood: बिहार की नदियों का जलस्तर इन दिनों बढ़ा हुआ है. प्रदेश की कई नदियां उफनाई हुई हैं. बाढ़ का संकट फिर एकबार गहराने लगा है. लगातार हुई बारिश ने नदियों का पेट फिर एकबार भर दिया है. कोसी-सीमांचल क्षेत्र के लोगों की चिंता फिर एकबार बढ़ी है. यहां की नदियां डेंजर लेवल के ऊपर बह रही है. वीरपुर के कोसी बराज के 56 में से 25 फाटकों को खोल दिया गया है. वहीं सुपौल में आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों के घर में पानी घुस चुका है.

सुपौल में दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी

सुपौल में बाढ़ का संकट फिर एकबार गहराने लगा है. कोसी बांध के अंदर बसे गांव में पानी प्रवेश कर चुका है. पीरगंज, सुजानपुर, बेला, सिसवा, पंचगछिया, बेगमगंज, मौजहा, बुढ़िया डीह सहित दर्जनों गांव जलमग्न हो चुके हैं. वहीं सुजानपुर से सटे पश्चिम सुरक्षा बांध भी टूट चुका है. प्राथमिक विद्यालय सुजानपुर नदी में विलीन हो चुका है.

कोसी बराज के 25 फाटक खोले गए..

वीरपुर स्थित कोसी बराज के 56 में 25 फाटकों को सोमवार को खोल दिया गया. कोसी के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. सोमवार की शाम को 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. तटबंध के स्परों पर सामान्य से अधिक दवाब की बात चीफ इंजीनियर के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के द्वारा बतायी गयी. हालांकि कहीं कोई खतरे की बात नहीं कही गयी.

ALSO READ: बिहार में कांवरियों की पहरेदारी कर रहा एक तेंदुआ! सोमवारी को नाग सांप की ये घटना भी हैरान करेगी…

सीमांचल की नदियों में उफान, कटिहार में गंगा लाल निशान के ऊपर बह रही

सीमांचल के जिलों में भी बाढ़ का संकट गहराया है. कटिहार में गंगा नदी खतरे के निशाने से ऊपर बह रही है. हालांकि सोमवार को महानंदा नदी के जलस्तर में कमी दर्ज की गयी. काढ़ागोला घाट पर गंगा लाल निशान के ऊपर बह रही है. जिले में कोसी, बरंडी एवं कारी कोसी नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. कोसी नदी के कुरसेला रेलवे ब्रिज पर लगातार जलस्तर बढ़ रहा है.

कटिहार में बाढ़ की स्थिति बनी…

कटिहार में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मनिहारी प्रखंड के धुरियाही पंचायत में बाढ़ का पानी घुस गया है. यहां स्कूल परिसर में पानी प्रवेश कर गया है. मुख्य सड़क पर भी पानी आ चुका है. जिससे पूरे पंचायत में यातायात प्रभावित हो गया है. सीओ निहारिका ने बताया कि धुरियाही पंचायत पर निगरानी रखी जा रही है. नाव की जरूरत पड़ने पर नाव दिया जायेगा.

पूर्णिया के रुपौल प्रखंड के गांव बाढ़ की पानी से घिरे

पूर्णिया के रुपौल प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ से घिर चुके हैं. लोग अपने आशियाने को तोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं. घवा बासा, पुरानी नंदगोला महादलित टोला, सहुरा दियरा टोपर ,बिंदटोली गांव के लोग अधिक समस्या का सामना कर रहे हैं. कोसी नदी का रौद्र रूप अगर जारी रहा तो कई और पंचायतों में बाढ़ का कोहराम दिख सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें