Bihar Officers Promotion: बिहार के 20 अधिकारियों को केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में जगह दी है. बता दें कि बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस में प्रमोशन दे दिया गया है. केंद्रीय कार्मिक एवं सूचना मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है. बिहार के ये सभी अधिकारी 39वें बैच के हैं. बता दें कि केंद्र सरकार 2023 से इनका प्रमोशन आईएएस में कर दिया है.
जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों की प्रोन्नति हुई है. उनकी पहली पदस्थापना संयुक्त सचिव के रूप में की जाएगी. बता दें कि वर्ष 2023 में बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति मिली थी. जिसमें तीन साल की रिक्तियां थी. वर्ष 2020 के लिए 27, 2021 के लिए 24 तथा 2022 के लिए 9 अफसरों को आईएएस में प्रोमोशन मिला था. अभी जो प्रोन्नति हुई है वो 2023 के लिए हुई है.
इन बीस अफसरों का हुआ है प्रमोशन (Bihar Promoted Officers List)
जिनको प्रोन्नत्ति दी गई है उसमें बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संतोष कुमार सुमन के आप्त सचिव डॉ. नंदलाल आर्य, गन्ना मंत्री कृष्णानंद पासवान के आप्त सचिव राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं. साथ हीं कारा निदेशक रजनीश कुमार सिंह, अपर निदेशक डॉ. राजेश भारती, मृत्युंजय कुमार, सुजीत कुमार, राजेश सिंह, राकेश रंजन, संजय कुमार, शंभू शरण, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार, माधव सिंह, अहमद महमूद, विनायक मिश्र, सुमन कुमार, कुमार मंगलम, अखिलेश कुमार सिंह, वारिश खान एवं अतुल गर्ग शामिल हैं.
ganga का बढ़ता जलस्तर लोगों के लिए बन रहा समस्या