Delhi MCD Action: दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में नगर निगम की टीम अवैध निर्माण को हटाने पहुंची. MCD के एक्शन का मौके मौजूद भीड़ ने विरोध करते हुए नारेबाजी की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद भीड़ की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
MCD ने दिया का नोटिस
दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली के भलस्वा डेयरी कॉलोनी में अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था. MCD ने 3 दिन में सम्पति को खाली करने के निर्देश जारी किए गए थे. इसके बाद नगर निगम की टीम आज कार्रवाई करने भलस्वा पहुंची थी.
भीड़ ने किया MCD के कार्रवाई का विरोध
दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद अवैध निर्माण को ढहाने पहुंचे MCD के बुलडोजरों को लोगों की भीड़ ने घेर लिया. इसके बाद नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद एक शख्स ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि यदि MCD को इन घरों तोड़ना था तो उस समय तोड़ती जब इसका निर्माण किया जा रहा था. उस समय प्रशासन कहां गया था. प्रशासन वाले यहां से एक-एक लेंटर के एक से दो लाख रुपये लेकर जाते हैं. यदि तोड़ना है तो पहले उनका घर तोड़ो.