20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vinesh Phogat Disqualification Case: विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल या नहीं? 16 अगस्त को आएगा फैसला

Vinesh Phogat Disqualification Case: पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराई गईं महिला पहलवान विनेश फोगाट पर फैसला मंगलवार को टल गया. अब इस मामले में 16 अगस्त को फैसला आएगा.

Vinesh Phogat Disqualification Case: पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराई गईं भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के मेडल को लेकर मंगलवार को एक बार फिर से फैसला टल गया. खेल पंचाट (कैस) रेसलर विनेश फोगाट मामले में 16 अगस्त को फैसला सुनाएगा. पंचाट रात 9:30 बजे अपना फैसला सुनाएगा.

सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद पंचाट ने फैसला रख लिया है सुरक्षित

इससे पहले पंचाट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. पिछले मंगलवार को जापान की युई सुसाकी के खिलाफ शानदार जीत करने के बाद महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में लड़ने से पहले विनेश फोगाट को बाहर कर दिया गया था. फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए विनेश को अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से भिड़ना था. लेकिन सुबह वजन करते समय उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके बाद विनेश को अयोग्य करार दे दिया गया.

विनेश ने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल की मांग की

विनेश फोगाट ने पिछले बुधवार को खेल पंचाट में इस फैसले के खिलाफ अपील की और मांग की कि उसे क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिया जाए. लोपेज सेमीफाइनल में विनेश से हार गई थी लेकिन बाद में भारतीय पहलवान को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उन्हें फाइनल में जगह मिली.

अयोग्य ठहराये जाने के बाद निराश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास की कर दी घोषणा

अयोग्य ठहराए जाने के एक दिन बाद विनेश फोगाट ने खेल से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उसके पास खेल जारी रखने की ताकत नहीं है. हालांकि दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने इस 29 वर्षीय पहलवान का समर्थन किया है. विनेश का समर्थन करने वाली खेल हस्तियों की इस सूची में जापान के ओलंपिक चैंपियन रेई हिगुची भी शामिल हैं जिन्हें तीन साल पहले टोक्यो में इसी तरह अयोग्य ठहराया गया था लेकिन पेरिस में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा दिग्गज अमेरिकी फ्रीस्टाइल पहलवान जॉर्डन बरोज ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से विनेश को रजत पदक देने की मांग की थी.

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी फोगाट के लिए मांगा मेडल

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी मानना है कि विनेश को कम से कम रजत पदक मिलना चाहिए था. चैंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुपरस्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और मशहूर हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने भी विनेश का समर्थन किया और देश को खेल में उनके योगदान की याद दिलाई. 2008 बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी विनेश को अपना समर्थन दिया. विजेंदर ने ट्वीट किया था, बहन विनेश फोगाट आपके साथ पहले भी थे, अब भी है और आगे भी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें