Remembering shammi kapoor: शम्मी कपूर, जिनका नाम सुनते ही रोमांस, एनर्जी और बेहतरीन डांस की तस्वीर हमारे सामने आ जाती है. अपने समय के बेहतरीन कलाकार शम्मी कपूर न केवल एक्टिंग बल्कि अपने खास डांस स्टाइल के लिए भी जाने जाते थे. 14 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि है, इस मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ खास पहलू.
पहली फिल्म की असफलता
शम्मी कपूर का जन्म 21 अक्टूबर 1931 को मुंबई में हुआ था. वो पृथ्वीराज कपूर के बेटे थे और उनका असली नाम शमशेर राज कपूर था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जीवन ज्योति’ (1953) से की थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. इस असफलता ने उन्हें निराश कर दिया था, लेकिन शम्मी ने हार नहीं मानी.
‘तुमसा नहीं देखा’ से मिली पहचान
शुरुआत में शम्मी कपूर की कई फिल्में सफल नहीं रहीं, लेकिन 1957 में आई फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ ने उनके करियर को नई दिशा दी. इस फिल्म से उन्हें असली पहचान मिली और वो बॉलीवुड में एक नए रोमांटिक हीरो के रूप में उभरे. इस फिल्म की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया.
Also read:Remembering Rajesh Khanna: बाबू मोशाय, जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं
Also read:Amitabh Bachchan ने मां तेजी बच्चन की जयंती पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा ‘सबसे सुंदर…’
गीता बाली से शादी का दिलचस्प किस्सा
शम्मी कपूर की निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही. उन्होंने मशहूर अभिनेत्री गीता बाली से शादी की थी. दोनों की मुलाकात ‘रंगीन रातें’ फिल्म के सेट पर हुई थी और वहीं से प्यार की शुरुआत हुई. एक दिन अचानक गीता बाली ने शम्मी कपूर से कहा कि वो उसी दिन शादी करना चाहती हैं. उन्होंने जॉनी वॉकर की मदद से मंदिर में शादी कर ली, जहां सिंदूर की जगह लिपस्टिक का इस्तेमाल हुआ था.
शम्मी कपूर की हेल्थ प्रॉब्लम्स और अंतिम दिन
शम्मी कपूर की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने शराब और सिगरेट की लत लग गई. वो एक दिन में 100-100 सिगरेट तक पी जाते थे. उनकी सेहत खराब होने लगी और 2003 में उनके लंग्स बुरी तरह इफेक्ट हुए. इसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर भी रहना पड़ा. आखिरकार, 14 अगस्त 2011 को क्रोनिक किडनी डिजीज के कारण उनका निधन हो गया. लेकिन वो अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.
शम्मी कपूर का योगदान
शम्मी कपूर ने ‘कश्मीर की कली’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘जानवर’, और ‘तीसरी मंजिल’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया और उनका डांसिंग स्टाइल आज भी कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन बना हुआ है. उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.
Also read:Sridevi Birth Anniversary: श्रीदेवी का डेडिकेशन, जब 104 डिग्री बुखार में भी कि शूटिंग
Entertainment Trending Videos