हत्या कर शव को पोखर में फेंकने की आशंका, मृतक के शरीर पर है चोट के निशान डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी पहंची, कर रही जांच कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री गांव में मंगलवार सुबह स्थानीय एक व्यक्ति का शव बाबा कृष्णेश्वर मंदिर परिसर पोखर में मिलने से गांव सहित आसपास के गांवों में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान गांव के ही स्व.मनोज खां के 38 वर्षीय पुत्र अजय कुमार खां उर्फ लखन खां के रूप में हुई. जो पीएचईडी कर्मी है व वर्तमान में वह समाहरणालय में डिप्टेशन पर कार्यरत था. जानकारी मिलने पर स्थानीय बनगांव थाना पुलिस और सदर इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर घटना से संबंधित जानकारी इकट्ठा करने लग गये. शव की शिनाख्त के दौरान लखन खां के शरीर पर कई जगह चोट का निशान पाया गया. जिसमें उसके नाक से खून का रिसाव भी देखा गया. जिससे आशंका जतायी गयी कि लखन खां की हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया गया होगा. घटना की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिलने पर जिले से डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया और फाेरेंरिक टीम को भी घटना से संबंधित जानकारी इकट्ठा करने को कहा गया. जिससे घटना के उद्भेदन में मदद मिल सके. इधर मिली जानकारी के अनुसार लखन खां सोमवार शाम घर में कुछ काम की बात कह घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन द्वारा उसकी खोज की गयी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला तो घर के लोगों को अंदेशा हुआ कि लखन खां किसी काम से सहरसा गया होगा. देर होने की वजह से वह घर नहीं लौटा. लेकिन मंगलवार सुबह पोखर में लखन खां की शव मिलने की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने हत्या कर पोखर में फेंक देने की जतायी आशंका घटना को देखते हुए लोगों में आशंका है कि किसी दुश्मनी को लेकर लखन खां को मार कर उसके शव को पोखर में फेंक देने की साज़िश की गयी होगी. जिससे घटना के बाद साक्ष्य को छुपाया जा सके. वही लोगों ने यह भी आशंका जतायी कि अपराधियों ने लखन खां की हत्या कर पोखर में फेंक दिया, जिससे लखन खां की मौत पोखर में डूबने से होने की बात बनायी जा सके. लेकिन घटनास्थल की स्थिति देखते हुए लोगों को आशंका है कि लखन खां की कहीं और हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए लखन खां के शव को पोखर में फेंक दिया. हत्या के बाद परिजनों में मचा कोहराम मंगलवार सुबह जैसे ही लखन खां की मौत की खबर उसकी मां मंजू देवी और उसकी पत्नी रेणु देवी सहित अन्य परिजनों को मिली तो सभी बदहवास घटना स्थल पर पहुंचे व शव को देखते ही दहाड़ मारना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर गांव सहित आसपास के सैकड़ों लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गये. इस हृदय विदारक दृश्य देख सभी दंग हो रहे थे. वहीं घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर पहुंचे लोगों को शव सहित शव के आसपास रोकने में लगी थी. जिससे घटना से संबंधित साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ न हो सके. समाचार प्रेषण तक घटना को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है