गया. रक्षाबंधन को लेकर गुलनार नि:शुल्क महिला सिलाई सेंटर की ओर से चल रहे दो दिवसीय राखी मेकिंग प्रशिक्षण शिविर के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण गुलनार के संरक्षक होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार, स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र नारायण, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग महामंत्री रामकुमार बारिक व राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत महामंत्री शशिकांत मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. इस प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागी अनुष्का शर्मा को प्रथम, गुड़िया कुमारी को द्वितीय, पूजा गुप्ता को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. वहीं रश्मि कुमारी व सुजाता देवी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. विजेता प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि गुलनार के द्वारा प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जो अति सराहनीय कार्य है. इससे छात्राओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभा का विकास होता है. कौशलेंद्र नारायण ने राखी मेकिंग को रोजगारपरक बताते हुए कहा कि अच्छी-अच्छी राखियां बनाने से छात्राएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनेंगी. मालूम हो कि 9 व 10 अगस्त को राखी मेकिंग प्रशिक्षण शिविर में कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से छात्राओं को राखियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर अध्यापिका आशा सिन्हा, पूनम कुमारी, नंदनी कुमारी सहित काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थी. अतिथियों का स्वागत गुलनार समूह के संस्थापक सचिव नीरज कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है