20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूएसबी में लाइब्रेरी गेम पोर्टल हुआ लाॅन्च

सीयूएसबी अपने केंद्रीय पुस्तकालय में नवीनतम तकनीकों को शामिल कर रहा है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने विश्वविद्यालय के राजर्षि जनक केंद्रीय पुस्तकालय में विशेष रूप से विकसित लाइब्रेरी गेम पोर्टल लाॅन्च किया.

गया.

सीयूएसबी अपने केंद्रीय पुस्तकालय में नवीनतम तकनीकों को शामिल कर रहा है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने विश्वविद्यालय के राजर्षि जनक केंद्रीय पुस्तकालय में विशेष रूप से विकसित लाइब्रेरी गेम पोर्टल लाॅन्च किया. इसके साथ-साथ कुलपति ने चलते-फिरते विभिन्न विभागों के पुस्तकों एवं पुस्तकालय संसाधनों की जानकारी के लिए डिजाइन किये क्यूआर कोड को भी लाॅन्च किया. इस अवसर पर सीयूएसबी के कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा, विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिंह, उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ पंकज माथुर, डीएसडब्ल्यू प्रो पी के मिश्रा, प्रॉक्टर प्रो प्रणव कुमार, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ मयंक युवराज, सूचना वैज्ञानिक क्षितिज सिंह, प्रोफेशनल असिस्टेंट अरशद अली सहित पुस्तकालय कर्मचारी, संकाय सदस्य, छात्र, शोधकर्ता एवं अधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर कुलपति ने क्यूआर कोड और लाइब्रेरी गेम पोर्टल विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय पुस्तकालय टीम की सराहना की. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पुस्तकालय पूरी तरह से स्वचालित हो रहा है, जिससे छात्रों, शोधकर्ताओं, शिक्षकों और कर्मचारियों सहित उपयोगकर्ताओं द्वारा संसाधनों तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी. कार्यक्रम का समापन उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ पंकज माथुर द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें