संवाददाता, पटना 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना वीमेंस कॉलेज के इतिहास विभाग ने यूजी पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं के लिए एक अंतर-विभागीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता का विषय भारत का मेरा दृष्टिकोण था. इसमें पूरी कक्षा को कुल 11 समूहों में विभाजित किया गया था और प्रत्येक समूह के एक प्रतिनिधि ने अपनी सामग्री प्रस्तुत की. अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं के उपयोग की अनुमति थी. सुमैरा वसी ने पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद बुशरा परवीन और सबा इरशाद ने दूसरा स्थान हासिल किया. मरियम फातिमा और कुमारी मनीषा ने तीसरा स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में जज स्वाति और प्रतिभा सिंह थीं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और विजेताओं को बधाई दी. पूरी प्रतियोगिता इतिहास विभाग की प्रमुख डॉ सिस्टर सेलीन क्रैस्टा एसी के मार्गदर्शन में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है