14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर स्टेडियम में डीएम व एसपी ने परेड के फाइनल रिहर्सल का किया निरीक्षण सहरसा. 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन की तैयारी को लेकर मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल स्टेडियम में डीएम व एसपी ने परेड रिहर्सल के फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया. मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम में बीएमपी के एक प्लाटून, जिला सशस्त्र बल के दो प्लाटून, होमगार्ड के एक प्लाटून, फायर ब्रिगेड के एक टुकड़ी शामिल हुए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी वैभव चौधर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अच्छे ढंग से चल रही है. मुख्य कार्यक्रम स्थल सहित अन्य सभी जगहें पर तैयारी चल रही है. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जिले के प्रभारी मंत्री सह राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जयसवाल झंडोत्तोलन करेंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह के हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में आयोजित करने को लेकर पूरी टीम तैयार है. अच्छे तरीके से आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा फहराने की तैयारी की जा रही है. पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है. शहर के विभिन्न जगहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसके लिए सुबह सात बजे शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर अपर समाहर्ता, इंदिरा गांधी चौक पर अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अंबेडकर चौक पर स्थापना उप समाहर्ता, रिफ्यूजी कॉलनी चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं विश्वेश्वरैया चौक पर डॉ विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर डीएसओ सदर माल्यार्पण करेंगे. मुख्य समारोह स्थल पर साढे आठ बजे होगा झंडोत्तोलन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य परेड समारोह स्टेडियम में संपन्न होगा. परेड मैदान में राष्ट्रीय झंडे की सलामी के लिए विभिन्न प्रकार की पुलिस इकाई की व्यवस्था की गयी है. मुख्य झंडोत्तोलन स्टेडियम में 8.30 बजे पूर्वाह्न, आयुक्त कार्यालय में 9.10 बजे पूर्वाह्न, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में 9.20 बजेे पूर्वाह्न, समाहरणालय में 9.30 बजे पूर्वाह्न, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 9.40 बजे पूर्वाह्न, विकास भवन में 9.50 बजे पूर्वाह्न, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में 10 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल कार्यालय में 10.05 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 10.15 बजे पूर्वाह्न, जिला परिषद में 10.20 बजे, नगर थाना में 10.25 बजे पूर्वाह्न, रेडक्रॉस में 10.35 बजे पूर्वाह्न, पुलिस लाइन में 10.45 बजे पूर्वाह्न, सभी महादलित टोलों में झंडोत्तोलन 11.30 बजे पूर्वाह्न में संपन्न होगा. मौके पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी, नगर आयुक्त मुमुक्षू चौधरी, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, डीपीआरओ आलोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें