हवलदार की हत्या कर फरार अपराधी को पकड़ने के लिए डीसी और एसपी ने बनायी टीम
प्रतिनिधि, हजारीबाग
इलाजरत सजायफ्ता कैदी मो शाहिद अंसारी की सुरक्षा में तैनात हवलदार चौहान हेम्ब्रम की हत्या मामले की अनुसंधान के लिए एसपी अरविंद कुमार सिंह ने एसआइटी गठित किया है. टीम में सात सदस्यीय पुलिस पदाधिकारी हैं. टीम का नेतृत्व सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह कर रहे हैं. एसडीओ शैलेश कुमार, सिविल सर्जन सरजू प्रसाद सिंह, मुख्यालय डीएसपी श्रीनीरज ने संयुक्त रूप से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की. डीसी नैंसी सहाय ने सुरक्षा में तैनात हवलदार हत्या मामले की जांच को लेकर मजिस्ट्रेट टीम गठित की है. इस टीम का नेतृत्व सदर एसडीओ शैलेश कुमार कर रहे हैं. टीम में एसडीओ, सिविल सर्जन, सदर सीओ, मुख्यालय डीएसपी शामिल हैं. डीसी ने एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है.
जेल में हुई जांच :
जेल आइजी सुदर्शन मंडल के निर्देश पर रांची से अधिकारियों की टीम जेपी केंद्रीय कारा पहुंचकर जांच की. पदाधिकारियों ने सजायफ्ता कैदी शाहिद अंसारी को किस असाध्य बीमारी का इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया था, इस बिंदु पर जांच की. टीम ने जेल अस्पताल में जांच की. जेल अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली.हत्या कर फरार शाहिद का सुराग नहीं :
घटना के दो दिन बाद भी हवलदार की हत्या कर फरार सजायफ्ता कैदी शाहिद अंसारी का सुराग पुलिस को नहीं मिला है. हजारीबाग पुलिस की एक टीम फरार कैदी की तलाश में धनबाद गयी है. धनबाद पुलिस के सहयोग से कैदी शाहिद के घर चासनाला में छापेमारी की. धनबाद के सभी संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस रेड कर रही है. हालांकि अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.कैदी वार्ड में झांकने वाले स्वास्थ्य कर्मियों से होगी पूछताछ
कैदी वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में आए स्वास्थ्य कर्मियों की तस्वीर को पहचान कर उनसे जांच टीम पूछताछ कर रही है. घटना को अंजाम देकर कैदी शाहिद के फरार होने के एक मिनट बाद दो नर्स और एक पुरुष स्वास्थ्यकर्मी कैदी वार्ड के दरवाजा का टूटा शीशा के अंदर झांककर देखे. तीनों ने इस घटना से संबंधित जानकारी किसी को नहीं दी. जांच टीम का मानना है कि उसी समय स्वास्थ्य कर्मी किसी को जानकारी देते तो अपराधी पुलिस की पकड़ में होता. बता दें कि 11 अगस्त की रात 11 से 12 बजे कैदी वार्ड में इलाजरत कैदी शाहिद अंसारी ने सुरक्षा में तैनात हवलदार चौहान हेम्ब्रम की हत्या कर फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है