16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को एनआइआरएफ की रैंकिंग में मिला 31वां स्थान

चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने एनआइआरएफ की रैंकिंग में 31वां स्थान प्राप्त कर नया इतिहास रचा है.

संवाददाता, पटना चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने एनआइआरएफ की रैंकिंग में 31वां स्थान प्राप्त कर नया इतिहास रचा है. इससे पहले सीएनएलयू को इस रैकिंग में कोई स्थान नहीं प्राप्त हुआ था. एनआइआरएफ रैंकिंग में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने कोची के एयूएएलएस, दिल्ली के एमएनएलयू और विशाखापटनम के डीएसएनएलयू से भी बेहतर रैंक प्राप्त किया है. सीएनएलयू की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो फैजान मुस्तफा ने कहा कि संस्थान ने ग्रेजुएशन आउटकम, वीमेंस डायवर्सिटी, आउटरीच और इंक्युसिविटी के पैमाने पर बेहतर प्रदर्शन किया है, जो संस्थान के परिवार के सहयोग के बिना संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि संस्थान का प्रदर्शन विभिन्न प्रदेशों की न्यायिक सेवाओं की परीक्षाओं और विभिन्न राज्यों की अभियोजन परीक्षाओं में पूरे देश में सर्वोत्तम रहा है. इसके साथ ही कॉरपोरेट क्षेत्र में भी प्लेसमेंट की स्थिति में किये गये सुधार पर गर्व करते हुए आगे प्लेसमेंट में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें