10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से टक्कर में ऑटो चालक समेत तीन घायल, चालक रेफर

चालक रेफर

भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के भवानीपुर-सोनदीप जाने वाली मुख्य सड़क पर कार से टक्कर में ऑटो बैठे दो सवारी एवं चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार की 5 बजे संध्या की है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भवानीपुर की ओर से सवारी लेकर ऑटो सोनदीप की ओर जा रही थी. जबकि सोनदीप की ओर से एक कार भवानीपुर की ओर आ रही थी. कमई मोड़ से आगे नहर से पहले पीपल पेड़ के नजदीक दोनों में टक्कर हो गयी. ऑटो चालक एवं उसपर बैठे दो सवारी गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गयी. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी भवानीपुर थाना को दी गयी. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने डायल 112 से सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार को घटनास्थल पर भेजा. घटनास्थल से सभी घायल व्यक्ति को डायल 112 नंबर की गाड़ी से इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. ऑटो पर बैठे घायल व्यक्ति की पहचान रुपौली थाना अंतर्गत बसगढ्ढा कदम टोला वार्ड संख्या 02 मोहम्मद परवेज अंसारी के पुत्र साबिर अंसारी एवं नूर आलम के पुत्र शमशेर आलम के रूप में हुई है.ऑटो चालक सोनदीप पंचायत अंतर्गत बेलवा वार्ड संख्या 9 निवासी रामवृक्ष महतो का पुत्र दयानंद महतो है. कार चालक सह मालिक कटिहार जिला अंतर्गत मधेली निवासी पंकज कुमार है. इलाज के बाद दोनों सवारी को घर जबकि चालक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि चालक का एक हाथ टूट गया है और सिर में गंभीर चोट है. क्षतिग्रस्त कार को भवानीपुर पुलिस चालक के साथ थाना ले गयी. फोटो :- 13 पूर्णिया 20- घायल चालक का अस्पताल में इलाज होते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें