Independence Day 2024: जमशेदपुर-78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुरुवार सुबह 9:05 बजे ध्वजारोहण करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिस वाहन से मंत्री परेड का निरीक्षण करेंगे, उसे सजाया जा रहा है. आयोजन के दौरान गोपाल मैदान के आसपास यातायात व्यवस्था सुचारु रहे, इसको लेकर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी है. समारोह को लेकर परेड में शामिल टुकड़ियों ने मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया, जिसमें देश की आन-बान-शान की झलक देखने को मिली. देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजन ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया.
मैदान में जमा पानी भी कम नहीं कर पाया हौसला
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान पुलिसर्कियों, एनसीसी कैडेट, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दो-तीन दिनों से शहर में लगातार बारिश के कारण पूरे मैदान में मिट्टी उफन गयी है, जिसके कारण परेड करनेवालों को काफी संभल कर कदमताल करनी पड़ी. जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पानी जमा स्थल पर बालू गिरा कर मैदान को परेड के लायक बनाएं, ताकि 15 अगस्त के दिन किसी भी तरह की दिक्कत हथियार लेकर परेड करने वाले पुलिसकर्मियों को नहीं हो. परेड निरीक्षण का वाहन जिस मार्ग पर चलेगा, उसे दुरुस्त करने को कहा गया है.
समारोह को भव्यता से मनाने का निर्देश
एडीएम (एसओआर) महेंद्र कुमार व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने संयुक्त रूप से परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. मौके पर एडीएम (एसओआर) ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्र ध्वज को सलामी दी. इस दौरान एडीएम व रूरल एसपी ने मुख्य समारोह को भव्यता से मनाने व परेड से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये. परेड में जैप-6, जिला पुलिस बल (पुरुष/ महिला), होमगार्ड, एनसीसी (बॉयज/ गर्ल्स), स्काउट एंड गाइड (बॉयज/ गर्ल्स) तथा संत मेरी की बैंड टीम शामिल होगी.
ये रहेंगे शामिल
मुख्य समारोह में उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसटी ऋषभ गर्ग के अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन व झारखंड आंदोलनकारी भी मौजूद रहेंगे. गोपाल मैदान में विभिन्न स्कूलों के छात्रों को भी आमंत्रित किया गया है.
प्रखंड कार्यालय व पंचायत सचिवालय में भी तिरंगा फहराने की तैयारी
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि 15 अगस्त के अवसर पर सभी प्रखंड कार्यालय व पंचायत सचिवालय स्तर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग एवं सहभागिता के साथ झंडोत्तोलन सुनिश्चित करेंगे.
आज टाउन हॉल सिदगोड़ा में होगा देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में देशभक्ति गीत- नृत्य से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों के बच्चे सामूहिक नृत्य- गायन, कविता वाचन की प्रस्तुति देंगे.
फ्रेंडली फुटबॉल मैच
15 अगस्त को दिन में तीन बजे से टिनप्लेट ग्राउंड में जिला प्रशासन एवं मीडिया के बीच फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन होगा. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. मैच को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है.
15 अगस्त को कहां और कब होगा ध्वजारोहण
उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में 8:00 बजे पूर्वाह्न
मुख्य समारोह स्थल (गोपाल मैदान) में 09:05 बजे पूर्वाह्न
समाहरणालय में 10:15 बजे पूर्वाह्न
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:30 बजे पूर्वाह्न
अनुमंडल कार्यालय धालभूम में 10:45 बजे पूर्वाह्न
पुलिस केंद्र, गोलमुरी में 11:00 बजे पूर्वाह्न
रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:15 बजे पूर्वाह्न
जमशेदपुर में 15 अगस्त को 400 से अधिक आंदोलनकारी होंगे सम्मानित
पूर्वी सिंहभूम के 400 से अधिक आंदोलनकारियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. इन आंदोलनकारियों में पेंशनधारी व गैर पेंशनधारी भी शामिल हैं. संबंधित आंदोलनकारियों को कई माध्यम से उनके नाम की जानकारी प्रदान कर दी गयी है. झामुमो के केंद्रीय नेता राज लकड़ा ने साकची स्थित झामुमो के संपर्क कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा विगत कई माह से यह कोशिश की जा रही है कि पूर्वी सिंहभूम के सभी आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र अवश्य मिले. इस मामले में उन्होंने उपायुक्त को एक सूची भी सौंपी थी, जिसके बाद उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे इस पर गंभीरता से कार्रवाई करेंगे. इस संबंध में कई बार रांची जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की. आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र मिलना गौरवशाली क्षण होंगे. श्री लकड़ा ने कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि एक व्यक्ति को, जिसने आंदोलन का समर्थन भी किया हो, उसे भी आंदोलनकारी समर्थक मानते हुए प्रशस्ति पत्र जारी किया जाना चाहिए. संवाददाता सम्मेलन में झामुमो के अजय रजक, बाल्ही मार्डी, मो समद समेत अन्य कई प्रमुखजन उपस्थित थे.
Also Read: Jamshedpur News: घास की खेती कर मालामाल हो रहे किसान, थाईलैंड से मंगाया सुपर नेपियर घास