14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में मानक पर खरे नहीं उतरे 90 फीसदी कॉलेज

निरीक्षण में मानक पर खरे नहीं उतरे 90 फीसदी कॉलेज

=इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षक से लेकर अन्य कई बिंदुओं पर मिली कमी, निरीक्षण कार्य पूरा =पूर्व की जांच में हरी झंडी, रिपोर्ट की रिव्यू होने लगे तो कई अफसर फंस सकते हैं मुजफ्फरपुर.बीआरएबीयू में इस सत्र में आवेदन करनेवाले कॉलेजों में 90 प्रतिशत ऐसे हैं जो मानक पर खरे नहीं उतरे. कहीं इंफ्रास्ट्रक्चर का अभाव है तो कहीं शिक्षक ही नहीं हैं. निरीक्षण की बात सुनकर कुछ कॉलेजों ने जैसे-तैसे साइंस लैब के सामान तो जुटाए पर वह मानक के अनुसार नहीं था. किसी का अभी भवन ही तैयार हो रहा है तो कहीं सिर्फ भूमि ही है. ऐसे में उन कॉलेजों के निरीक्षण में मिली कमियों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इससे यह लग रहा है कि 90 प्रतिशत कॉलेजों को इस सत्र में मान्यता नहीं मिलेगी. पूर्व में जांच के लिए गयी टीम ने भी पेपर पर इन्हें सही व मानक के अनुरूप ठहराते हुए मान्यता देने की अनुशंसा कर दी थी. इन कॉलेजों को सिंडिकेट की बैठक में भी स्वीकृति दे दी गयी थी, लेकिन गर्दन फंसने के भय से सिंडिकेट सदस्यों ने ही सीनेट की बैठक में फिर से कॉलेजों की जांच कराने के बाद मान्यता देने का मुद्दा उठाया. जब टीम जांच के लिए पहुंची तो हकीकत कुछ और ही निकली. अब स्थिति यह है कि काॅलेजों ने जिन संकाय व विषयों में मान्यता के लिए आवेदन किया था. उसमें मान्यता मिल पाना मुश्किल है. अधिकतर कॉलेजों में साइंस लैब का निर्माण मानक के अनुसार नहीं है. कहीं आनन-फानन में सामग्री की खरीदारी कर ली गयी है, पर वह भी मानक को पूरा नहीं कर रहे हैं. बता दें कि 29 कॉलेजों को दोबारा जांच के नाम पर रोका गया था. अब सवाल उठ रहा है कि जब इतनी कमियां थीं तो पूर्व में गयी कमेटी ने किस आधार पर उन्हें मान्यता के लिए स्वीकृति दे दी थी. ऐसे में यदि कमेटी की रिपोर्ट की रिव्यू हो तो कई अधिकारियों की गर्दन फंस सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें