चाणक्या आइएएस अकेडमी का कॅरियर ऑन ओरिंटेशन कार्यक्रम
हजारीबाग.
चाणक्या आइएएस अकेडमी ने संत कोलंबस कॉलेज और हॉली क्राॅस स्कूल में करियर ऑन ओरिंटेशन कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया. यूपीएससी में 366 रैंक लाने वाले रांची के क्षितिज वर्मा छात्रों को सिविल सर्विसेज में सफल होने का गुर सिखाया. उन्होंने कहा कि छात्र सपने देखें, सपनों को विचार में बदलें और विचार को कार्य के रूप में करें. तभी छात्र सफल होंगे. छात्र सफलता के लिए रोड मैप बनायें और कठिन परिश्रम करें. श्री वर्मा ने कहा कि सिविल सर्विसेज ऐसा सर्विस है, जिसमें एक व्यक्ति समाज को बदलने के लिए काम करता है. भारत के कई ऐसे पदाधिकारी हैं जो समाज को नयी दिशा दिखाए हैं. उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसेज में सफलता पाने के लिए छात्र टॉपर टिप्स जरूर पढ़ें. परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान से भी मार्गदर्शन लिया जा सकता है. साथ ही पिछले परीक्षा में आए प्रश्न पत्रों से भी सीख ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए बी प्लान पर कभी काम न करें. सिर्फ ए प्लान पर ही कोशिश करें, तभी आप सफल हो सकते हैं. इस दौरान छात्रों ने सफल सिविल सर्विसेज के अभ्यर्थी से कई प्रश्न पूछे. इस दौरान संत कोलंबस कॉलेज के डॉ विमल रेवन, डॉ जेआर दास, हॉली क्रॉस के रिजा अब्राह्म, चाणक्या आइएएस के सीओओ अभिनव मिश्रा, संस्थान के हेड मोहन, सुभाष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है