नारायणपुर. इसे बच्चों के हिस्से की हकमारी की ही जद्दोजहद ही कहेंगे, क्योंकि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद के लिए क्या कोई किसी के जान का दुश्मन हो सकता है. विवाद मामूली हो तो यह समझा जाए, लेकिन एसएमसी गठन के लिए लगभग एक दर्जन लोग एक दूसरे के जान के प्यासे हो गए. मामला हजम होने लायक नहीं. कहीं ना कहीं बच्चों को स्कूल में मिलने वाली एमडीएम और अन्य सरकारी सुविधाओं में थोड़ी बहुत बचत और कटौती का मामला है. नारायणपुर शैक्षणिक अंचल अंतर्गत मवि दक्षिणबहाल गांव में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति गठन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना गहरा गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे और लोहे की छड़ से जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में प्रथम पक्ष के कालू प्रसाद सिंह, कामदेव प्रसाद सिंह, जय कुमार सिंह, हरिवंश प्रसाद सिंह, अशोक प्रसाद सिंह जबकि दूसरे पक्ष के अनिल रवानी, मानिक रवानी, कलावती देवी, डोली देवी, राजेश रवानी और सविता देवी शामिल हैं. दरअसल दक्षिणबहाल गांव में जैसे ही विद्यालय प्रबंधन समिति गठन के लिए अभिभावकों की सभा शुरू हुई तो प्रथम पक्ष के लोगों ने कहा कि इस विद्यालय के निर्माण में हमारे पूर्वजों ने जमीन दी है. इसलिए अध्यक्ष पद की दावेदारी केवल हमारी होगी, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि यह नियम संगत नहीं है. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. हालांकि पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद शिक्षक रामधन चौबे ने दोनों पक्षों को भरपूर समझाने का प्रयास किया. चयन से जुड़े शिक्षा विभाग के नियमों को बताया, लेकिन बात बन नहीं पाई. घटना के बाद सभी घायल नारायणपुर थाने पहुंचे. इसके बाद पुलिस के मौजूदगी में सभी घायलों का सीएचसी प्राथमिक उपचार हुआ. सिर पर गंभीर चोट होने के कारण घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है