टीएनबी कॉलेज के समीप स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर हॉस्टल की समस्या से आक्रोशित स्टूडेंट्स मंगलवार को जिला कल्याण विभाग पहुंचे. छात्रों का कहना था कि पिछले दो माह से हॉस्टल में समस्याओं का अंबार है, लेकिन इसका निष्पादन नहीं किया जा रहा है. मोटर खराब रहने पर छात्रों को पानी नहीं मिल पा रहा है. उधर, जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि हॉस्टल की समस्या को जल्द दूर करने का प्रयास किया जायेगा. विभाग से आवंटन नहीं आने पर समस्या का निष्पादन करने में थोड़ी देरी हो गयी. हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि हॉस्टल के चारों तरफ जंगल उग आया है. ऐसे में सांप-कीड़ा के हॉस्टल में आने का खतरा बना रहता है. मेस में बेसिन नहीं है. पानी टंकी की मरम्मत नहीं की गयी है. मच्छर का प्रकोप बढ़ा हुआ है, लेकिन फॉगिंग नहीं कराया गया है. मुख्य रोड से हॉस्टल जाने वाले पक्की सड़क बनाने की मांग की है. रोशनी कराने की व्यवस्था की जाये. छात्रों ने चहारदीवारी पर कटीले तार, सीसीटीवी कैमरे लगाने, वाई-फाई की बेहतर सुविधा कराने की मांग की है. जेनरेटर में तेल आपूर्ति कराने की भी मांग की है. छात्रों ने कहा कि पूरे मामले में चार माह से जिला कल्याण विभाग में आवेदन दे रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का अनदेखी किया जा रहा है. वहीं, हॉस्टल के अधीक्षक डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने कहा कि कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि हॉस्टल की समस्या का जल्द निष्पादन किया जायेगा. —————————— बैडमिंटन प्रतियोगिता में इशिता बनी चैंपियन एसएम कॉलेज के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को कैंपस में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें स्नातक के विभिन्न सेक्शन की छात्राओं ने भाग लिया. फाइनल में इशिता ने खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि आलिया दूसरे व नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इससे पहले कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. कॉलेज के पीटीआइ सुबोध कुमार सुधांश ने बताया कि विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को 15 अगस्त के दिन पुरस्कार से नवाजा जायेगा. बुधवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. मौके पर डॉ अनुराधा कुमारी, डॉ सुप्रिया शालिनी , डॉ सारिका, डॉ अमृता प्रियं, डॉ चैतन्य दामू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है