मुजफ्फरपुर. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर मंगलवार को झपहां स्थित सीआरपीएफ में तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया. पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ हर घर तिरंगा अभियान चला रहा है. उन्हाेंने कहा कि यह आजादी के राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य पर देशभक्ति जागरूक करने का अभियान है, जिसका उद्देश्य लोगों को तिरंगा घर लाने और राष्ट्र प्रेम के साथ इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों और ग्रुप केंद्र के कर्मियों के साथ कैंप परिसर के आसपास के इलाके में तिरंगा मार्च किया. साथ ही लोगों को देशभक्ति के जज्बे को जागरूक किया. इसी क्रम में 200 कर्मियों ने 10 किमी का बाइक जुलूस निकाल कर हर घर तिरंगा मार्च का आयोजन किया. इस मौके पर उप कमांडेंट संजीव कुमार झा सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है