17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर तरह की उपलब्धि में कमी वाले विभागों पर होगी विधि सम्मत कार्रवाई : डीएम

डीएम दिनेश कुमार राय ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.

मैनाटांड़. डीएम दिनेश कुमार राय ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर मौजूद बीडीओ दीपक राम और सीओ आशीष आनंद को जनहित के मुद्दे पर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी संचिकाओं का गहनता से जांच किया. डीएम के साथ आये डीडीसी प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, एडीएम विभागीय जांच कुमार रविंद्र, आपदा प्रबंधन रामानुज प्रसाद सिंह, एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, ओएसडी सुजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, एसीएमओ डॉ रमेश चंद्र, डॉ आरएस मुन्ना, कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार, एसडीओ जलसंसाधन विभाग अजीत कुमार ने अपने अपने विभागों का घंटों जांच किया. उसके बाद दोपहर दो बजे प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में डीएम दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम श्री राय ने सभी अधिकारियों से जांच प्रतिवेदन लिया. अधिकारियों से उन्होंने जांच के बारे में विस्तार रूप से चर्चा की. डीएम ने कहा कि दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया गया है. जिस विभाग में कहीं से भी कोई कमी पाई जायेगी. उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में लोगों को उनको मिलने वाला लाभ सुलभता से मिले, इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. मौके पर मौजूद लोगों ने डीएम से वर्षों से बेकार पड़े पानी टंकी को चालू नहीं होने की शिकायत की. इस पर डीएम ने तुरंत कार्यपालक अभियंता को जांच कर टंकी को चालू करने का निर्देश दिया. लगभग छह घंटे डीएम के नेतृत्व में चले इस जांच अभियान और समीक्षा बैठक से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हड़कंप और गहमागहमी की स्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें