मुजफ्फरपुर. काले घने बादलों के साथ मंगलवार दोपहर में हुई झमाझम बारिश के बाद उमस से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश होती रहेगी. विभाग ने 18 अगस्त तक का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके तहत उत्तर बिहार के जिलों में बादल के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं उत्तर पश्चिम के जिलों में मध्यम वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरी ओर अगले पांच दिनों में 34 डिग्री के आसपास ही अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. दो दिनाें तक पुरवा व उसके बाद पछुआ हवा चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है