15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 अगस्त से हाउस टू हाउस सर्वे कर मतदान केंद्र का होगा भौतिक सत्यापन

निर्वाचन आयोग के निर्देशित पत्र के आलोक में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन प्रारंभ कर दिया गया है. विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन सतर्क व सजग हो गया है.

झंझारपुर. निर्वाचन आयोग के निर्देशित पत्र के आलोक में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन प्रारंभ कर दिया गया है. विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन सतर्क व सजग हो गया है. मंगलवार को एसडीएम अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये. कहा कि 20 अगस्त से बीएलओ के माध्यम से हाउस टू हाउस सर्वे का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि 20 से 29 अगस्त तक मतदान केंद्र का युक्तिकरण भी किया जाएगा. अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर वर्तमान में विशेष पुनरीक्षण एवं सतत अध्यातिकरण निर्वाचन की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी के मद्देनजर निर्णय लिया गया है कि मतदान केंद्र का पुनर्गठन किया जाएगा. ताकि भविष्य में निर्वाचन के अवसर पर मतदान को सीमित किया जा सके. प्रत्येक मतदान केंद्र के सत्यापन के बाद मतदान केंद्र की सूची तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं के हर एक घर में एप के माध्यम से एएसडी कैटेगरी से वोटर लिस्ट से बाहर करना है. उन्होंने कहा की मृत्यु होने अथवा बाहर रहने वाले व्यक्तियों को एप पर एएसडी कैटेगरी के माध्यम से हटाया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बीएलओ की रिक्त की भी जानकारी देने का निर्देश दिया. जिससे समय रहते बीएलओ की रिक्ति को भरा जा सके. एसडीएम ने बताया कि झंझारपुर विधानसभा में टोटल 344 बूथ हैं. जिसमें झंझारपुर प्रखंड में 165, लखनौर प्रखंड में 125 एवं मधेपुर प्रखंड में 54 मतदान केंद्र है. इसमें शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को अपनी-अपने कार्यों में सौ प्रतिशत देने का निर्देश दिया गया. चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी मानवेंद्र मनोरम, झंझारपुर बीडीओ अभिलाषा पाठक, लखनौर बीडीओ विमल कुमार, मधेपुर बीडीओ विशाल आनन्द आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें