Madhubani News : राजनगर. थाना क्षेत्र के महंतपट्टी मिर्जापुर में एक घर में छुपा कर रखा शराब व तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर एक कार्टन व पीठ पर बैग टांगे तस्कर के घर की तरफ से आ रहा है. इसी दौरान तस्कर पुलिस गाड़ी को देख भागने लगा. पुलिस उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन तस्कर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान लहेरिया बाजार के रंजीत कुमार राय के रूप में हुई है. तलाशी लेने पर कार्टन से 24 बोतल एवं बैग से 8 बोतल शराब बरामद हुआ.
पुलिस की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया कि तस्कर पप्पू कुमार राय, दीपा देवी मिर्जापुर महंतपट्टी थाना राजनगर जिला मधुबनी का शराब है, जो शिवजी पासवान मिर्जापुर महंतपट्टी थाना राजनगर के एक घर में रखा हुआ है. जहां से शराब लेकर बेचने जाता हूं. इसके बाद पुलिस शिवजी पासवान के घर के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. गिरफ्तार दूसरे शराब तस्कर की पहचान शिवजी पासवान मिर्जापुर राजनगर के रूप हुई है. उसके घर की तलाशी लेने पर 19 बोरी में कुल 85 कार्टन शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने पुअनि अनिल कुमार के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Also Read : Madhubani News :कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण हुई द्वितीय चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा