24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से युवक की मौत

खेत में काम कर रहा था अमौना गांव का गणेश

कुंदा. प्रखंड में मंगलवार की दोपहर बारिश के साथ वज्रपात हुई. जिसके चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक गणेश कुमार यादव (20 वर्ष) पिता राजेश्वर यादव अमौना गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार गणेश अपने खेत में काम कर रहा था. इस दौरान अचानक बारिश होने लगी. इस दौरान वज्रपात होने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां स्थिति गंभीर देख उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया. जहां पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि बिनोद साव, ग्रामीण आदित्य यादव समेत अन्य ग्रामीण सीएचसी पहुंचे. मुखिया प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को प्रखंड प्रशासन से मुआवजा का लाभ देने की मांग की. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. गांव में मातम पसर गया हैं.

हाइवा में लगी आग, चालक बचा :

सिमरिया थाना क्षेत्र के मुरवे पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की अहले सुबह हाइवा (जेएच 02 बीएल 9016) में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी. जिससे हाइवा धूं धूंकर जल गया. वहीं चालक बच गया. उक्त हाइवा सिमरिया निवासी ज्ञानेश्वर सिंह उर्फ रूपू सिंह का था. हाइवा जलने से हाइवा मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार हाइवा आम्रपाली से कोयला लेकर सिमरिया की ओर आ रहा था. इस दौरान अचानक वाहन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. चालक आनन फानन में कोयला को किसी तरफ सड़क के किनारे उतार दिया और आग बुझाने के लिए वाहन को पास के तालाब में ले जा रहा था. लेकिन आग की लपटें बढ़ते देख वह असमर्थ हो गया और वाहन छोड़ कर जान बचाकर भागा. इसके बाद वाहन मालिक को फोन किया. वाहन मालिक अग्निशमन को जानकारी दी. अग्निशमन पहुंचा और आग बुझाने के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन तब तक वाहन जलकर राख हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें