प्रतिनिधि, कुजू
ट्रक ट्रेलर हाइवा ओनर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने ओवरलोड बंद करने को लेकर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू व हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल को मांग पत्र सौंपा. इसमें प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आदित्य साहू व मनीष जायसवाल को मांग पत्र सौंप कर कहा कि जिला में जितनी भी फैक्ट्रियां व रेलवे साइडिंग है, वहां से दिन-रात ओवरलोड गाड़ियों का परिचालन हो रहा है. अन्य जिलों से भी बड़ी-बड़ी गाड़ियों से ओवरलोड माल फैक्ट्री में मंगाया जा रहा है. इससे आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है. सड़क दुर्घटना भी हो रही है. सड़कों काे भी नुकसान हो रहा है. सरकार का भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. ओवरलोड गाड़ियां चलाने के कारण फैक्ट्री मालिक और ट्रांसपोर्टर वाहन मालिकों को कम भाड़ा देकर शोषण कर रहे हैं. इससे गाड़ी मालिकों को अधिक नुकसान हो रहा है. सड़कों पर ही गाड़ियां ब्रेकडाउन हो रही है. क्षेत्र की सीसीएल और टाटा कंपनी में गाड़ियों का परिचालन अंडरलोड हो रहा है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर रामगढ़ डीटीओ को भी आवेदन देकर सात दिन में कार्रवाई की मांग की गयी है. अगर मांगों पर पहल नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने तत्काल दूरभाष पर रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार को मामले की जानकारी दी. उपायुक्त ने पहल करने का भरोसा दिया. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से बात कर हल निकाला जायेगा. मुलाकात करने वालों में अध्यक्ष संजय प्रसाद, सचिव पारस महतो, उपाध्यक्ष बसंत प्रजापति, राजेश्वर प्रसाद, तालेश्वर प्रसाद, सह सचिव शंकर प्रसाद, विनोद प्रसाद व कार्तिक मंडल, नवीन प्रसाद, योगेंद्र सिंह, लखन प्रसाद, रुदन प्रसाद, मधु साव, दिलीप महतो और महेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार उर्फ रॉक शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है