Arrah News: भागलपुर पुलिस लाइन में हसनबाजार ओपी क्षेत्र के मझियांव गांव निवासी पंकज सिंह के पूरे परिवार की मौत की खबर सुन गांव के लोग सकते और सदमे में हैं. एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौत पर किसी को भी एकाएक विश्वास नहीं हो पा रहा है. इस खबर के मिलने के बाद पंकज के कुछ परिजन भागलपुर के लिए रवाना हो गये हैं. इधर मझियांव गांव के लोगों में पूरे दिन इस बात की चर्चा होती और लोग इस दुखद घटना पर अफसोस जताते नजर आये.
अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था पंकज
बताया जाता है कि पंकज मझियांव गांव निवासी स्व सत्येंद्र सिंह का पुत्र था. पंकज के बचपन में ही उसके पिता सत्येंद्र सिंह की मौत हो गयी थी, जिसके बाद से ही पंकज अपनी मां के साथ अपने ननिहाल में रहता था. पंकज का पालन पोषण उसके ननिहाल में ही हुआ था. पंकज अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था और उसके पिता सत्येंद्र सिंह भी इकलौते थे. काफी समय से गांव से दूर रहने के कारण पंकज का परिवार अपने गांव से कट सा गया था. बताया जाता है कि पंकज ने महिला सिपाही नीतू से प्रेम विवाह किया था और उसके दो मासूम बच्चे थे. मंगलवार को भागलपुर पुलिस लाइन में पंकज के पूरे परिवार की मौत से गांव के लोग काफी दुखी नजर आये. गांव में इस बात की चर्चा होती रही कि कलह के कारण पूरा परिवार तहस नहस हो गया.
मॉल में साथ काम करने के दौरान हुआ था प्रेम
जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी बक्सर जिले के नया बाजार स्थित तातो मोहल्ला के रहने वाले रामजन्म ठाकुर की बेटी थी, जबकि पंकज भोजपुर (आरा) का रहने वाला था. पंकज और नीतू पूर्व में एक मॉल में साथ काम करते थे. इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ. इसके बाद वर्ष 2015 में आये बिहार पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी की परीक्षा को नीतू ने उत्तीर्ण कर लिया था. इसके बाद नीतू के ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों ने अंतरजातीय शादी की थी. पंकज राजपूत था, तो नीतू ठाकुर (नाई) बिरादरी की थी. इसके बाद नीतू की पहली पोस्टिंग नवगछिया पुलिस जिले में हुई थी. इसके दो साल पूर्व वर्ष 2022 में नीतू का ट्रांसफर भागलपुर जिला बल में हो गया और वह अपने पति और पूरे परिवार के साथ भागलपुर पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर सीबी 38 में शिफ्ट हो गयी थी.
यह भी पढ़ें : 12 सौ करोड़ रुपये की लागत के साथ लखीसराय में बनेगा मरीन ड्राइव, नगर को मिलेगी जाम से मुक्ति
पूर्व में भी हो चुका था विवाद
पड़ोसियों और कुछ सहकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला बल में स्थानांतरण के बाद से ही नीतू और उसके पति पंकज के बीच हमेशा पारिवारिक विवाद चलता रहता था. पंकज आये दिन नीतू पर अवैध संबंध का आरोप लगाता था. इसको लेकर दोनों पति-पत्नी में मारपीट और झगड़ा चलता था. कुछ दिन पहले ही दोनों पति-पत्नी ने बीच सड़क पर ही विवाद कर हाइ वोल्टेज ड्रामा किया था.