26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन वृद्धि होने से श्रमिकों में उत्साह, बोनस भी बेहतर होगा

आधुनिक मेटालिक्स वर्कर्स यूनियन के सम्मेलन में यूनियन नेताओं ने श्रमिकों के वेतन वृद्धि पर जताया हर्ष

राउरकेला. सुंदरगढ़ जिले के कुआरमुंडा स्थित आधुनिक मेटालिक्स में कार्यरत श्रमिकों को वेतन वृद्धि से संबंधित वेतन समझौता पर श्रमिकों में उत्साह है. वहीं, अच्छा बोनस मिलने की भी उम्मीद जगी है. आधुनिक मेटालिक्स वर्कर्स यूनियन की मंगलवार को सेक्टर-4 में हुए सम्मेलन में यूनियन के नेताओं ने उक्त बातें कहीं. इसमें बताया गया कि आधुनिक मेटालिक्स वर्कर्स यूनियन पर उंगली उठाने वाली विपक्षी यूनियन ने अपने कार्यकाल में श्रमिकों को लाभान्वित करने वाला कोई समझौता नहीं किया था. लेकिन एक के बाद एक श्रमिकों के हितों से जुड़े समझौैते होने से वे विपक्षी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. आधुनिक मेटालिक्स वर्कर्स यूनियन को प्लांट में मान्यता मिलने के बाद गत वर्ष सभी श्रमिकों के लिए सात फीसदी वेतन वृद्धि को लेकर समझौता किया गया था. वहीं इस वर्ष सभी श्रमिकों को समान आकार में 2200 रुपये की वेतन वृद्धि की गयी है. जिसे दूसरी विपक्षी यूनियनें सह नहीं पा रही हैं. गत वर्ष सभी श्रमिकों को दक्षता के आधार पर 11 हजार रुपये का बोनस मिला था. इस वर्ष उससे भी अधिक बोनस दिलाने के लिए आधुनिक मेटालिक वर्कर्स यूनियन प्रयासरत है. इस सम्मेलन में आधुनिक मेटालिक्स वर्कर्स यूनियन के सलाहकार तथा बिरमित्रपुर के पूर्व विधायक शंकर ओराम, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश सचिव हिमांशु बल, यूनियन के महासचिव हेमंत कुमार जेना, अध्यक्ष निराकार बेहरा, उपाध्यक्ष अनिल कुमार भंज, सरगू किंडो, कार्यकारी अध्यक्ष-मानसिद लुगून, सचिव त्रिलोचन साहू, रणवीर सिंह, उदय ओराम, चंद्रु किसान, सहसचिव अलेख बेहरा, मनाेज स्वांई, दीपक साहू, कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाढ़ी, सांगठनिक सचिव मानस साहू, प्रमोद खुंटिया, सुशांत मांझी, कल्याण मुखर्जी, सुशांत नायक, महेश्वर पात्र, मनु महतो, शंकर एक्का, सुजीत राहा, दीपक टोप्पो, किशोर एक्का, रतिकांत जेना, सुशांत सेनापति, अक्षय कुंवर, राजकुमार एक्का, सुनील कईंथा, विनोद प्रधान, दिलीप राणा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें