लखीसराय. जिला मुख्यालय सदर अस्पताल का राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा गठित राज्य के सभी सरकारी अस्पताल के रख रखाव व साफ सफाई को लेकर कायाकल्प की टीम द्वारा मंगलवार को निरीक्षण किया गया. शेखपुरा सदर अस्पताल के डीएस डॉ नौशाद के नेतृत्व में पहुंची तीन सदस्यीय टीम शेखपुरा सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार एवं जीएनएम सिंपल राय ने सदर अस्पताल के लेबर वार्ड, ऑपरेशन थिएटर एवं साफ सफाई सहित मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर प्रबंधन से पूछताछ किया. डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को विशिष्ट मानक की दिशा में प्रोत्साहित करने, स्वास्थ्य सुविधा सहित स्वच्छ और स्वास्थ्य वर्धक के अलावा स्वच्छता, बायोमेडिकल, अपशिष्ट कचरा प्रबंधन, अस्पताल में संक्रमण और मरीज के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का उत्तम व्यवहार आदि बिंदु पर निर्देश दिया है, ताकि मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. अस्पताल में आने वाले मरीज एवं उनके परिजन या अभिभावक की सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधारात्मक कार्यों से संबंधित विषय को लेकर कायाकल्प की टीम ने निर्देशित किया. अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने बताया कि टीम ने साफ सफाई, संक्रमण से बचाव और रखरखाव की स्थिति को देखा इसे और बेहतर बनाये जाने का निर्देश दिया. मुख्य रूप से सैनिटेशन एवं स्वच्छता हाइजीन पेशेंट फ्रेंडली अस्पताल की ऑफ वेस्ट मैनेजमेंट आदि बिंदु पर विशेष निर्देश दिया. मौके पर लेबर वार्ड इंचार्ज रितु कुमारी, रूबी कुमारी, रंजू सिन्हा एवं ममता कर्मी रीना कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है