25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज

विद्युत विभाग की टीम ने पीरीबाजार थाना क्षेत्र के चौकड़ा रामपुर, भगतपुर एवं बरियारपुर गांव में सोमवार को विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की.

सूर्यगढ़ा. विद्युत विभाग की टीम ने पीरीबाजार थाना क्षेत्र के चौकड़ा रामपुर, भगतपुर एवं बरियारपुर गांव में सोमवार को विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी दल का नेतृत्व सहायक अभियंता विद्युत अरविंद कुमार ने किया. चौकड़ा रामपुर गांव में तरीन, भगतपुर में एक तथा बरियारपुर में एक उपभोक्ता चोरी से विद्युत का उपयोग करते पाये गये. मामले को लेकर कनीय अभियंता अमित कुमार के द्वारा पीरीबाजार थाने में कांड संख्या 106/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चौकड़ा रामपुर गांव में टीम द्वारा सुरेश पोद्दार के पुत्र सुशील कुमार के घर छापेमारी की गयी. यहां मीटर को बाइपास कर चोरी से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. जिससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 18 हजार 560 रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया. इसी गांव में मंगल महतो के पुत्र सत्तन महतो के द्वारा मीटर को बाइपास कर विद्युत चोरी किया जा रहा था. इससे विद्युत कंपनी को 20 हजार 292 रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया. इसी गांव में दुखन महतो के पुत्र दशरथ महतो के द्वारा भी मीटर को बाईपास कर विद्युत चोरी किया जा रहा था. जिससे विद्युत कंपनी को 7426 रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया. भगतपुर गांव में राजकुमार बिंद की पत्नी विमला देवी द्वारा मीटर से बाइपास कर विद्युत चोरी किया जा रहा था. इससे विद्युत कंपनी को 20 हजार 705 रुपये की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया. बरियारपुर गांव में टीम द्वारा सुभाष कुशवाहा की पत्नी मंजू देवी के घर छापेमारी किया गया. बकाया राशि के कारण इनके घर का विद्युत संबंध हटा दिया गया था. उपभोक्ता द्वारा एलटी लाइन में टोका फंसाकर विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. जिससे विद्युत कंपनी को 7593 रुपये आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें