22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचआइवी एड्स से बचाव को लेकर किया गया जागरूक

जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के बैनर तले पर प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के बीच एचआइवी एवं एड्स विषय पर जागरूक किया गया.

हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मतासी स्थित बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मंगलवार को जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के बैनर तले पर प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के बीच एचआइवी एवं एड्स विषय पर जागरूक किया गया. जिसकी अध्यक्षता कॉलेज प्रिंसिपल अमलेश कुमार के द्वारा किया गया. जिसमें एचआइवी एड्स नियंत्रण जिला इकाई डीपीएम अरविंद कुमार राय एवं आईसीटीसी काउंसलर पीएचसी हलसी राम मनोहर सिंह ने सामूहिक रूप से प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को एचआइवी एवं एड्स से संबंधित बचाव, कारण निवारण, उपचार एवं पीड़ितों को सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि सहित विभिन्न योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी. एचआइवी संबंधित से होने वाली जोखिम, गर्भावस्था में संभावित जोखिम सिफलिस जांच की आवश्यकता एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिलाओं के नवजात शिशु से संबंधित जांच एवं उपचार के लिए टोल फ्री नंबर 1097 समाज में इसकी भ्रामक स्थित राज्य एवं जिला स्तर पर उपलब्ध सेवा गोपनीयता एआरटी केंद्र पर दवा की मुफ्त और सुगमता युक्त सुविधा के बारे विस्तार से चर्चा की. समाज कल्याण विभाग द्वारा परवरिश योजना, बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना, एसटीआइ एवं यौन सुरक्षा क्लीनिक में उपलब्ध सेवा एवं इससे संबंधित कानून एक्ट 2017 के विषय में भी प्रशिक्षु छात्राओं को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी. अरविंद कुमार राय ने बताया कि 12 अगस्त से 12 अक्तूबर तक दो माह जिले में एचआइवी एड्स से बचाव नियंत्रण इकाई इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से एचआइवी एड्स जैसे गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जिले अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान प्रशिक्षु छात्राओं से गंभीर बीमारी से स्वयं बचाव के साथ समाज के लोगों को भी बचाव के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी. मौके पर रूबी कुमारी, रंजीता कुमारी, अमरजीत कुमार, दीपक पासवान एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें