15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुलसीदास जयंती पर भाषण प्रतियोगिता में वैष्णवी आयी प्रथम

झाझा हिंदी साहित्य परिषद के बैनर तले मंगलवार को बालिका उचत्तर विद्यालय सभागार में झाझा हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ मनोज झा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

झाझा. झाझा हिंदी साहित्य परिषद के बैनर तले मंगलवार को बालिका उचत्तर विद्यालय सभागार में झाझा हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ मनोज झा की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित लोगों ने तुलसीदास जी के तेल चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में परिषद के एक्टिव सदस्य विष्णुदेव प्रसाद वर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रथम स्तर वर्ग चतुर्थ से षष्टम, द्वितीय स्तर सप्तम से अष्टम जबकि तृतीय स्तर नवम व दशम वर्ग के लिए था .उन्होंने बताया कि प्रथम स्तर की प्रतियोगिता में वैष्णवी कुमारी प्रथम, श्रुति कुमारी द्वितीय, साताक्षी कुमारी तृतीय स्थान पाया. द्वितीय स्तर भाषण प्रतियोगिता में आदित्य कुमार प्रथम, गौरव कुमार द्वितीय स्थान पाया. तृतीय स्तर प्रतियोगिता में प्राची कुमारी प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय, प्रियसी कुमारी तृतीय स्थान पायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ मनोज झा ने उपस्थित छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हिंदी हमलोगों की मातृभाषा है. पूरे देश के अलावा दूसरे देशों में भी हिंदी की अपनी महत्ता है. आज हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमलोगों ने इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया है. ताकि हिंदी भाषी छात्र-छात्राओं को और अधिक बढ़ावा मिल सके. कार्यक्रम में मौजूद डॉ भक्तिनाथ झा, संतोष झुनझुनवाला, कारू यादव, भोला प्रसाद आदि ने तुलसीदास के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया. मंच का संचालन शिक्षक नवीन कुमार ने किया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें