दरभंगा. जिले के सभी 18 प्रखंड सह अंचल के कार्यों के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी को मेंटर (वरीय प्रभारी पदाधिकारी) के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है. डीएम राजीव रोशन ने प्रतिनियुक्त सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को अपने-अपने आवंटित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नियमित रूप से भ्रमण करने तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, आपूर्ति, पशुपालन, समाज कल्याण, सहकारिता, मनरेगा आदि की योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करने को कहा है. सदर प्रखंड सह अंचल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में डीएलओ बालेश्वर प्रसाद प्रतिनियुक्त किए गए हैं. बहादुरपुर में एडीएम कुमार प्रशांत, सिंहवाड़ा में सदर डीसीएलआर संजीत कुमार, केवटी में एडीएम सलीम अख्तर वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाये गये हैं. जाले में सामाजिक सुरक्षा कोषांग एडीएसएस नेहा कुमारी, बहेड़ी में एसडीसी निशांत कुमार, हनुमाननगर में डीपीआरओ पंचायत प्रशांत कुमार, मनीगाछी में डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, तारडीह में एसडीसी पवन कुमार यादव की प्रतिनियुक्ति की गई है. हायाघाट में एसडीसी वृषभानु कुमारी चंद्रा, बेनीपुर में बेनीपुर के एसडीओ शंभू नाथ झा, अलीनगर में बेनीपुर के एसडीपीजीआरओ राजेश कुमार गुप्ता, बिरौल में बिरौल के एसडीओ उमेश कुमार भारती, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में डीडब्ल्यूओ आलोक कुमार, गौड़ाबौराम में बिरौल के डीसीएलआर युनुस अंसारी, किरतपुर में डीटीओ श्रीप्रकाश, कुशेश्वरस्थान में बेनीपुर डीसीएलआर आनंद उत्सव एवं घनश्यामपुर प्रखंड सह अंचल के वरीय पदाधिकारी के पद पर एसडीसी अमृता कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है