आरजी कर अस्पताल के मामले पर तृणमूल के पूर्व प्रदेश महासचिव ने भाजपा पर साधा निशाना कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने मंगलवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की सीबीआइ जांच का निर्देश दिया है. हालांकि, इसी दिन घटना को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है. इसपर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा : हाइकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दिया है, इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी उक्त मामले की जांच करेगी. अब यदि भाजपा कहती है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनर्जी इस्तीफा चाहिए, तो उन्नाव, हाथरस और प्रयागराज में क्या हुआ था, उन्हें याद रखना चाहिए. क्या वहां किसी भाजपा नेता ने इस्तीफा दिया था? भगवा दल के नेताओं को भाजपा शासित प्रदेशों में हुई घटनाओं को नहीं भूलना चाहिए. कलकत्ता हाइकोर्ट के फैसले को लेकर तृणमूल नेता घोष ने कहा : हम सभी एक महिला जूनियर डॉक्टर की हत्या की घटना की शुरू से निंदा करते आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही दिन कहा था कि पुलिस जांच करेगी और 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्यमंत्री ने साफ तौर से कहा कि पूरी जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी और पुलिस आरोपियों को मौत की सजा सुनिश्चित करेगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री बनर्जी ने यह भी कहा कि अगर जांच सीबीआइ जैसी किसी अन्य एजेंसी को सौंपी जाती है. तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. श्री घोष ने चिकित्सकों से अपील की है कि राज्य के लोगों के हित में वे चिकित्सा परिसेवा प्रभावित नहीं होने दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है