25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ संदीप घोष के खिलाफ सीएनएमसी में भी प्रदर्शन

जूनियर डॉक्टरों ने कहा- डॉ घोष को नहीं स्वीकार करेंगे प्रिंसिपल

जूनियर डॉक्टरों ने कहा- डॉ घोष को नहीं स्वीकार करेंगे प्रिंसिपल कोलकाता.आरजी कर के प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष का तबादला कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (सीएनएमसी) में किया गया है. इसके खिलाफ सीएनएमसी के जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि वे डॉ घोष को प्रिंसिपल के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे. सूचना मिलने पर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों को समझाने तृणमूल विधायक व अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के सदस्य स्वर्ण कमल साला और मंत्री जावेद खान वहां पहुंचे. इन्हें देख जूनियर डॉक्टरों ने गो बैक के नारे लगाये. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यहां डॉ संदीप घोष को भेजे जाने पर वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जो आरजी कर के जूनियर डॉक्टरों को सुरक्षा नहीं दे सकता, यहां के छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कैसे ले सकता है? वहीं, डॉ संदीप घोष पूरे दिन भी सीएनएमसी में प्रवेश नहीं कर सके. इसी बीच कोर्ट ने डॉ घोष को छुट्टी पर जाने का निर्देश दे दिया. इसके बाद डॉ अजय रॉय को दोबारा प्रिंसिपल की जिम्मेदारी सौंपी गयी. सोमवार को डॉ राय का तबादला स्वास्थ्य भवन के ओएसडी के पद पर कर दिया गया था. फिलहाल वह सीएनएमसी में प्रिंसिपल का पदभार संभालेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें